उ त्तराखंड पुलिस ने शुक्रवार को तीन वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनसे दुर्लभ किस्म का दो मुंहा लाल सैंड बोआ सांप बरामद किया है। जो कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (संशोधित) के तहत संरक्षित प्राणियों की सूची में आता है।

Spread the love

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से बरामद संरक्षित प्रजाति के इस साँप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 करोड़ रुपए है।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में से दो हरियाणा के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा उत्तराखंड का निवासी है। आरोपियों की पहचान हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के रहने वाले अनिल कुमार (40) और यमुनानगर जिले के रहने वाले अशोक कुमार (50) के रूप में हुई है, जबकि तीसरा आरोपी संदीप कुमार (41) हरिद्वार जिले का निवासी है। ये तीनों अपराधी ‘लाडवा गैंग’ के सदस्य हैं।

सांप के इतना महंगा होने के पीछे के कारण की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि रेड सैंड बोआ एक दुर्लभ किस्म का गैर-जहरीला सांप होता है, जिसका उपयोग कुछ खास दवाइयां और सौंदर्य प्रसाधन बनाने के अलावा काले जादू में किया जाता है, इसलिए दुनिया भर में इसकी भारी मांग रहती है।

कार्रवाई की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया, ‘2 मई को हमें अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों के देहरादून में होने के बारे में सूचना मिली थी। हमें बताया गया कि उनके पास दुर्लभ लाल सैंड बोआ प्रजाति का सांप है, जिसका इस्तेमाल अक्सर काले जादू में किया जाता है। आरोपी विकास नगर के कैनाल रोड पर बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सांप बेचने के इरादे से इंतजार कर रहे थे।’

आगे उन्होंने कहा, ‘हमने तुरंत संदिग्धों को पकड़ने के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की। टीम ने इलाके की घेराबंदी की और कार को रोका। तलाशी के दौरान वाहन की पिछली सीट पर एक बैग में दो मुंह वाला लाल सैंड बोआ मिला।’

उन्होंने बताया, ‘पूछताछ करने पर तीनों संदिग्ध कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जब उनसे आगे पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि यह सांप काले जादू में इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए ऊंचे दामों पर बेचने के लिए वे इसे हरियाणा से देहरादून लाए थे। साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अंतरराष्ट्रीय काला बाजार में सांप की कीमत 1 करोड़ रुपए के आसपास है और इसके साथ ही उन्होंने खुद के लाडवा गिरोह से जुड़े होने की पुष्टि भी की।’

एसएसपी ने कहा, ‘हमने मौके पर वन विभाग को बुलाया। वन अधिकारियों ने सांप की पहचान रेड सैंड बोआ के रूप में की और बताया कि यह वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 (2022 में संशोधित) की अनुसूची I के भाग सी (सरीसृप), सीरियल नंबर 01 के तहत सूचीबद्ध है। इस प्रजाति को अधिनियम के तहत सख्ती से संरक्षित किया गया है, और इसका शिकार, व्यापार, कब्जा या परिवहन पूरी तरह से प्रतिबंधित है और इसे दंडनीय अपराध माना जाता है।’

उन्होंने कहा, ‘चूंकि संरक्षित सांप उनके कब्जे में पाया गया था, इसलिए तीनों आरोपियों को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 2, 9, 39, 48, 49बी और 51 के तहत गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ विकास नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।’

अंधविश्वास के कारण इसकी कीमत करोड़ों में है

1. दो मुहा सांप के अंदर एक ऐसा लिक्विड पाया जाता है जिससे रसायन विद्या की मदद से शुद्ध सोना तैयार किया जाता है । देखिए कई जड़ी बूटियां ऐसी होती है जैसे संजीवनी बूटी की मदद से शुद्ध सोना तैयार किया जा सकता है लेकिन आज के दौर में संजीवनी बूटी का मिलना भी बहुत मुश्किल है ।

2. दो मुहा सांप के अंदर ऐसी हड्डी पाई जाती है अगर उसको सिद्ध कर लिया जाए और गले में पहना जाए तो पहनने वाला जो आदमी होगा वह गायब हो जाएगा वह लोगों को दिखाई नहीं देगा ।

3. दो मुहा सांप के इस्तेमाल से इंडोनेशिया, यूरोप और चीन में सेक्स पावर बढ़ाने की एक ऐसी दवा बनाई जाती है जिससे 70 साल का बूढ़ा आदमी भी इसका इस्तेमाल करें तो वह 25 साल की जवानी वाला बन जाता है । किंग कोबरा के जहर से भी ऐसे बहुत सारे नुस्खे आयुर्वेद में बनाए जाते हैं जिसका इलाज तरह तरह के इलाज में किया जाता है ।

4. अरब देशों में माना जाता है कि दो मुहा सांप खाने से कैसी भी बीमारी हो वह ठीक हो जाती है और आदमी जवान दिखने लगता है । वैसे अरब मुस्लिम देश है और मुसलमानों में सांप को खाना गलत माना जाता है ।

5. तंत्र मंत्र की विद्या करकर इसको खाने से अलौकिक शक्ति प्राप्त होती है

6. दो मुहा सांप खाने से एड्स जैसी बीमारी भी ठीक हो जाती हैं ऐसा नहीं है क्योंकि अगर ऐसा होता तो यूरोप वाले अब तक एड्स को खत्म करने की दवाई बना लेते और पूरी दुनिया में मुंह मांगी कीमत में बेचते ।

7. दो मुंह वाले सांप का नाता धन के देवता कुबेर से होता है और इसके दर्शन करने से धन की प्राप्ति और वृद्धि होती है । लेकिन दोस्तों धन तो मेहनत से काम करने पर आता है अगर आप काम ही नहीं करेंगे तो धन कहां से आएगा । आपको बता दें इसकी तस्करी कानूनन जुर्म है और अगर कोई इस बेचता या खरीदता पाया गया तो उसे जेल भी हो सकती है ।


Spread the love