रुद्रपुर। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में कुमाऊं युवा प्रेस क्लब ने पत्रकार हितों को लेकर बड़ी घोषणा की।


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट
जिला पंचायत सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में जहां प्रेस क्लब भवन को चालू कराने के लिए संघर्ष की रणनीति बनी, वहीं कुमाऊं युवा प्रेस क्लब की रुद्रपुर महानगर कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र गिरधर, अशोक सागर, युगराज रघुवंशी, जगदीश चंद्र और बरीत सिंह को संरक्षक, भानु चुघ को महानगर अध्यक्ष, अभिषेक शर्मा को महामंत्री, सत्यजीत सरकार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गुरविंदर सिंह गिल को उपाध्यक्ष, मनीष ग्रोवर एवं रंजीत कुमार को सचिव, संदीप पांडे और रामपाल सिंह को उपसचिव, और आकाश गंगवार को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत कर सभी पत्रकारों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
प्रेस क्लब भवन को लेकर निर्णायक लड़ाई का ऐलान,विचार गोष्ठी में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि खंडहर बन चुके प्रेस क्लब भवन को चालू कराने के लिए सभी पत्रकार संगठनों की संयुक्त बैठक बुलाकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। साथ ही, पत्रकार स्थायी समिति की बैठक जल्द बुलाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
पत्रकारों की एकता ही संगठन की ताकत — सौरभ गंगवार,क्लब अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने कहा कि युवा प्रेस क्लब पिछले 15 वर्षों से पत्रकारों के हितों के लिए संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि यदि पत्रकारों में एकता होती तो आज करोड़ों की लागत से बना प्रेस क्लब भवन वीरान न होता। उन्होंने चेताया कि यदि पत्रकारों की उपेक्षा जारी रही, तो युवा प्रेस क्लब निर्णायक लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन भविष्य में भी पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाता रहेगा।
एकजुटता ही पत्रकारों की ताकत” — कमल श्रीवास्तव,क्लब संरक्षक कमल श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों की संख्या तो बढ़ रही है, लेकिन एकता में भारी कमी आ रही है, जिससे उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं। उन्होंने सभी प्रकार के पत्रकारों — चाहे वह डिजिटल पोर्टल से हों या प्रिंट मीडिया से — को समान सम्मान दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को चुनौतियों के बीच भी मजबूती से खड़ा करने वाले सभी पत्रकार बधाई के पात्र हैं।
कलम बंद हो जाए तो लोकतंत्र खतरे में आ जाता है— गुरबाज सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरबाज सिंह ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसकी स्वतंत्रता, निष्पक्षता और जवाबदेही लोकतंत्र की नींव है। उन्होंने कहा कि समाज पत्रकारों से निष्पक्ष, ईमानदार और जिम्मेदार आचरण की अपेक्षा करता है। यदि पत्रकारिता कमजोर हुई, तो लोकतंत्र भी खतरे में पड़ जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार ललित राठौर ने किया।गोष्ठी को हरविंदर सिंह चावला, गोपाल भारती, ललित राठौर सहित कई वरिष्ठ पत्रकारों ने संबोधित किया।
उपस्थित पत्रकार इस अवसर पर जगदीश चंद्र, सुरेंद्र गिरधर, युगराज रघुवंशी, अशोक सागर, शादाब हुसैन, किशन गंगवार, सत्यजीत सरकार, आकाश गंगवार, बरीत सिंह, रामपाल धनखड़, भानु प्रताप गंगवार, जमील अहमद, अभिषेक शर्मा, भानु चुघ, अंकुर चुघ, रवि कुमार, महेंद्र मौर्य, गुरविंदर सिंह, रामप्रताप, गोपी सरकार, रंजीत सरकार, मुकेश भटनागर, शेर सिंह राठौर, विजय गुप्ता, मनीष ग्रोवर, संदीप पांडे, मुकेश गंगवार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

