
इस दिन मतदान से संबंधित विकास खंड क्षेत्रों में शासकीय, अशासकीय कार्यालय, शिक्षण संस्थान, अर्द्ध निकायों व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों, कारीगरों व मजदूरों के मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश रहेगा। दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा। इस दिन भी विकासखंड क्षेत्रों में छुट्टी रहेगी। इन दोनों दिवसों पर संबंधित चुनाव क्षेत्रों में कोषागार और उपकोषागार बंद रहेंगे।



