ऑपरेशन कालनेमी: ढोंगी पीर-फकीरों पर शिकंजा, 66 गिरफ्तार

Spread the love

रुद्रपुर उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत जनपद में सक्रिय ढोंगी पीर-फकीरों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, ये लोग गरीब, असहाय और दुखी लोगों को चमत्कार और अनहोनी के डर का बहाना बनाकर ठगते हैं, उनसे धन-संपत्ति हड़पते हैं और कई मामलों में शारीरिक व मानसिक शोषण भी करते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अब तक 66 ऐसे लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि कई पीर-फकीर सीमावर्ती जिलों रामपुर, बिजनौर, पीलीभीत आदि से आकर जनपद में अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। पूर्व में भी कुछ बाबा बलात्कार और धन उगाही जैसे संगीन आरोपों में जेल भेजे जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की है कि ऐसे किसी ढोंगी के झांसे में न आएं और कोई भी संदिग्ध गतिविधि तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। धर्म की आड़ में शोषण करने वाले ऐसे अपराधियों पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चला ऑपरेशन कालनेमी

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस गंभीर समस्या पर पहले भी ध्यान आकर्षित किया था। इसी क्रम में उनके निर्देश पर ऑपरेशन कालनेमी की शुरुआत की गई। इसी अभियान के तहत आज उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस ने 66 ऐसे पीर-फकीरों को हिरासत में लिया है, जो आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और आम जनता को अंधविश्वास और दुष्प्रचार के जरिए भ्रमित कर उनका शोषण कर रहे थे।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि कई ऐसे ढोंगी पीर-फकीर सीमावर्ती जनपदों जैसे रामपुर, बिजनौर, पीलीभीत और आसपास के क्षेत्रों से आकर उधम सिंह नगर में अपने अवैध कामों को अंजाम दे रहे थे। ऐसे लोगों को भी चिन्हित कर लिया गया है और उन पर शीघ्र कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

कुछ समय पूर्व भी जिले में कई पीर और बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिन पर बलात्कार, और ‘अनहोनी होने’ का भय दिखाकर जबरन धन ऐंठने जैसे संगीन आरोप लगे हैं।

मुख्यमंत्री का आमजन से अपील,माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी ऐसे ढोंगी पीर-फकीर के बहकावे में न आएं। यदि इस तरह के किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी हो, तो तत्काल नजदीकी थाने या पुलिस चौकी को सूचना दें। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा और धर्म की आड़ में लोगों का शोषण करने वाले ऐसे अपराधियों पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

जनता से अपील है कि अंधविश्वास से बचें और ऐसे फर्जी बाबाओं की साजिशों का शिकार न हों, ताकि समाज को इन ढोंगियों से मुक्त किया जा सके।



Spread the love