पी BKS vs LSG Head to Head: आईपीएल 2025 अब अपने सबसे दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां हर मैच प्लेऑफ की तस्वीर को बदल सकता है। आज धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) आमने-सामने होंगी और मुकाबला सिर्फ टीमों के बीच नहीं बल्कि दो स्टार खिलाड़ियों – ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बीच भी है।

Spread the love

दोनों टीमें मिड-टेबल में कड़ी टक्कर दे रही हैं और आज का मैच हार- जीत से कहीं ज्यादा प्लेऑफ की रेस में टॉप-4 की पकड़ मजबूत करने की जंग बनने वाला है।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

इस सीजन पंजाब किंग्स (PBKS) अपने घरेलू मैदान पर अब तक खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई है। अब टीम धर्मशाला पहुंची है, जहां उनका रिकॉर्ड और भी निराशाजनक रहा है। 2013 के बाद से पंजाब ने यहां सिर्फ 5 मैचों में जीत हासिल की है और 13 में से 8 बार हार का सामना किया है।

एलएसजी की फॉर्म में गिरावट, जीत की दरकार

लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने शुरुआत भले ही उतार-चढ़ाव भरी की हो, लेकिन बीच में लगातार तीन जीत दर्ज कर वे ट्रैक पर लौटते दिखे। हालांकि अब फिर से टीम फॉर्म में गिरावट के दौर से गुजर रही है। पिछले चार मैचों में तीन हार के बाद वे पॉइंट्स टेबल में नीचे फिसल गए हैं। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें अपने बाकी बचे चारों मुकाबले लगभग जीतने होंगे।

पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी, पर दबाव बरकरार

पंजाब किंग्स की स्थिति फिलहाल थोड़ी बेहतर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिली हार और कोलकाता में बारिश से धुले मैच के बाद टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर लय दोबारा हासिल की है। 10 मैचों में 13 अंकों के साथ पंजाब मिड-टेबल की रेस में थोड़ा आगे है,और अब वे टॉप-4 में जगह पक्की करने के साथ टॉप-2 के लिए भी नजरें जमाए हुए हैं।

एलएसजी की मिडिल ऑर्डर चिंता का कारण

एलएसजी की ताकत उनका टॉप ऑर्डर रहा है, लेकिन ओवरडिपेंडेंसी अब कमजोरी बनती जा रही है। ऋषभ पंत की खराब फॉर्म ने मिडिल ऑर्डर की परेशानी और बढ़ा दी है। ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श या निकोलस पूरन में से जब कोई नहीं चलता, तो टीम की बैटिंग ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती है।

गेंदबाज़ी में मयंक यादव की वापसी राहत लेकर आई है, लेकिन उनका पिछला प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। दिग्वेश राठी और आवेश खान ने समय-समय पर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन बाकी गेंदबाज लगातार रन लुटा रहे हैं।

PBKS vs LSG Head to Head: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं। इनमें से LSG ने 3 और PBKS ने 2 बार जीत दर्ज की है। दिलचस्प बात ये है कि इन पांचों मुकाबलों में हर बार LSG ने पहले बल्लेबाजी की है- यानि वो शुरू से टोन सेट करना पसंद करते हैं।

पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के पांच मैचों की डिटेल

  • पंजाब (177/2) ने लखनऊ (171/7) को 8 विकेट से हराया, 1 अप्रैल, 2025
  • लखनऊ (199/8) ने पंजाब (178/5) को 21 रन से हराया, 30 मार्च, 2024
  • लखनऊ (257/5) ने पंजाब (201) को 56 रन से हराया, 28 अप्रैल, 2023
  • पंजाब (161/8) ने लखनऊ (159/8) को 2 विकेट से हराया, 15 अप्रैल, 2023
  • लखनऊ (153/8) ने पंजाब (133/8) को 20 रन से हराया, 29 अप्रैल, 2022

आज पंजाब बनाम लखनऊ का मैच कौन जीतेगा?

हालिया फॉर्म, टीम बैलेंस और खिलाड़ियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए पंजाब किंग्स को इस मुकाबले में थोड़ी बढ़त दी जा रही है। लखनऊ की टीम अभी अपनी लय खोज रही है जबकि पंजाब के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों लय में दिख रहे हैं। ऐसे में अगर कोई चमत्कार ना हो, तो आज के धर्मशाला मुकाबले में पंजाब किंग्स के जीतने की संभावना ज्यादा मानी जा रही है।


Spread the love