अब जब आईपीएल दोबारा शुरू हो रहा है, तो फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को वापस बुला रही हैं. लेकिन इस बीच आईसीसी के बड़े इवेंट्स के साथ कुछ देशों की अपने मैच सामने आ रहे हैं, जो पहले से तय थे. ऐसे में बोर्ड्स ने खिलाड़ियों को वापस लौटने का आदेश दिया है. इसमें सबसे बड़ा आदेश दक्षिण अफ्रीका की ओर से आया है, जिसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स में खेलना है. ऐसे में आइये देखते हैं, इस आदेश से किन टीमों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा.


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
आईपीएल 2025 के इस संस्करण में कुल 20 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन मंगलवार (13 मई) को इनमें से आठ खिलाड़ियों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए टीम में शामिल किया गया है. CSA के मुख्य कोच शुकरी कॉनराड ने मंगलवार (13 मई) को कहा,”आईपीएल और बीसीसीआई के साथ शुरुआती समझौता यह था कि फाइनल 25 (मई) को होगा और हमारे खिलाड़ी 26 तारीख को लौटेंगे ताकि हमारे 30 मई को रवाना होने से पहले उन्हें पर्याप्त समय मिल सके. हमारी तरफ से इस फैसले में कोई बदलाव नहीं हुआ है.” उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी 26 मई तक लौट आएं और उम्मीद है कि ऐसा ही होगा.
WTC फाइनल के लिए चयनित खिलाड़ी और उनकी IPL 2025 टीम
कोर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), रयान रिकेलटन (मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद), मार्को यानसन (पंजाब किंग्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपरजायंट्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स).
किन टीमों को होगा बड़ा नुकसान
यहां ध्यान देने योग्य है कि सनराइजर्स हैदराबाबद (SRH) प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, इसलिए मुल्डर 26 मई को लौटने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं क्योंकि SRH का आखिरी मैच 25 मई को डिफेंडिंग चैंपियंस KKR के खिलाफ है. इसी तरह, LSG की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना भी कम है, हालांकि उनका आखिरी मैच 27 मई को RCB के खिलाफ है.
गुजरात, आरसीबी, पंजाब और मुंबई आईपीएल 2025 अंक तालिका में शीर्ष चार में रहने के लिए अच्छी स्थिति में हैं, साथ ही डीसी के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका भी है. अगर साउथ अफ्रीका IPL के साथ अपने प्रारंभिक समझौते पर कायम रहता है, तो जीटी को प्लेऑफ के लिए रबाडा की कमी खल सकती है, जबकि पीबीकेएस को जेनसन की जरूरत नहीं होगी.
WTC Final से पहले दक्षिण अफ्रीका का कार्यक्रम
चयनित खिलाड़ियों को 31 मई को इंग्लैंड के अरुंडेल शहर में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. वे 3 से 6 जून तक जिम्बाब्वे के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलेंगे और फिर 7 जून को लंदन रवाना होंगे WTC फाइनल के लिए. हालांकि 25 मई को दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के लौटने की डेडलाइन है, संशोधित कार्यक्रम के अनुसार लीग चरण 27 मई को समाप्त होगा, क्योंकि सीमा विवादों के चलते एक सप्ताह का ब्रेक लिया गया था. प्लेऑफ मुकाबले 29 मई से शुरू होंगे.
WTC फाइनल के लिए चयनित 8 खिलाड़ियों के अलावा आईपीएल में शामिल अन्य दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी: डेवाल्ड ब्रेविस (CSK में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी), फाफ डु प्लेसिस और डोनोवन फेरेरा (दिल्ली कैपिटल्स), गेराल्ड कोएत्जी (गुजरात टाइटन्स), क्विंटन डिकॉक और एनरिच नॉर्खिया (कोलकाता नाइट राइडर्स), डेविड मिलर, मैथ्यू ब्रीट्जके (लखनऊ सुपरजायंट्स), नांद्रे बर्गर, क्वेना माफाका, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (राजस्थान रॉयल्स), हेनरिक क्लासेन (सनराइजर्स हैदराबाद)

