पंजाब किंग्स सात जीत से 15 अंक लेकर तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (16 रन) से पीछे दूसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं एलएसजी 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है। देखना दिलचस्प होगा कि प्लेऑफ की रेस में लखनऊ के लिए क्या संभावना बचती है। अन्य टीमों की बात करें तो दिल्ली की टीम 10 मैचों में 12 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। वहीं, कोलकाता की टीम भी राजस्थान को रोमांचक मैच में शिकस्त देने के बाद छठवें नंबर पर पहुंच गई है।


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
प्वॉइंट्स टेबल में कौन कहां
प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो नंबर वन पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। आरसीबी के पास 11 मैचों में आठ जीत के बाद 16 अंक हैं। दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है, जिसने 11 मैचों में सात मैच जीते हैं और एक मैच में उसे अंक बांटना पड़ा है। इस तरह पंजाब के पास 15 अंक हैं। मुंबई इंडियंस 11 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक लेकर तीसरे और गुजरात जायंट्स 10 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक लेकर चौथे अंक पर हैं।
क्या लखनऊ के लिए अब भी मौका
क्या सुपर जायंट्स के पास अब भी प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने का मौका है? यह एक बड़ा सवाल है। दिल्ली और कोलकाता के पास लखनऊ से ज्यादा अंक हैं और दिल्ली ने तो एक मैच कम भी खेला है। इसके अलावा टॉप फोर में जो टीमें हैं, वह भी बहुत सॉलिड खेल दिखा रही हैं। ऐसे में अगर अब लखनऊ को बाजी मारनी है तो उसे बचे तीनों मैच जीतने होंगे। ऐसे में उसके पास 18 अंक होंगे। इसके साथ ही उसे यह भी दुआ करनी होगी कि शीर्ष चार में से कम से कम दो टीमों के मैचों का नतीजा उसके अनुकूल हो।
आईपीएल 2025 प्वॉइंट्स टेबल
टॉप-4 का क्या हाल
वैसे, आरसीबी, पंजाब, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस जिस तरह का खेल दिखा रही हैं, उससे तो इस बात की पूरी संभावना है कि आईपीएल 2025 प्लेऑफ में यही चारों टीमें जगह बनाएंगी। हालांकि क्रिकेट अनिश्चितताताओं का खेल है, इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता कि कौन सी टीम कब बाजी पलटकर आगे निकल जाएगी। वैसे भी चेन्नई सुपर किंग्स, और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर ही हो गई हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की जैसी फॉर्म है, उसके लिए भी संभावनाएं नगण्य ही हैं।

