
रूद्रपुर, 03 जुलाई 2025। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम बढ़ा दिए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नितिन सिंह भदौरिया की उपस्थिति में पंचायत निर्वाचन कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ।


यह रेंडमाइजेशन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जिले में पंचायत चुनाव कार्यों के लिए कुल 8500 कार्मिकों की डाटा फीडिंग की गई थी, जिनमें से प्रथम रेंडमाइजेशन में 7135 कार्मिकों की तैनाती की गई है।
संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट
जिलाधिकारी भदौरिया ने जानकारी दी कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सुचारु संचालन हेतु पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ की नियुक्ति की गई है। तैनात कार्मिकों में 2239 महिलाएं शामिल हैं, जो महिला सहभागिता को भी दर्शाता है।
रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी कौस्तुभ मिश्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी व नोडल कार्मिक केएस रावत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमन्त मौर्य, अनिल कोली समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशासन का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां तेज गति से की जा रही हैं।

