आरक्षण आपत्तियों पर निस्तारण की रिपोर्ट: 855 में से 364 मामलों की सुनवाई, 491 शेष

Spread the love

उधमसिंह नगर, 16 जून 2025 — त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण निर्धारण को लेकर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण को लेकर आज एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट सामने आई है। जिले के सात विकास खंडों — जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, सितारगंज और खटीमा — से कुल 855 आपत्तियाँ प्राप्त हुईं। इनमें से 364 मामलों पर 16 जून को सुनवाई की गई, जबकि 491 आपत्तियाँ अब भी शेष हैं।

विकास खंडवार आंकड़े बताते हैं कि:

  • सबसे अधिक आपत्तियाँ गदरपुर (234) और रुद्रपुर (123) से प्राप्त हुईं।
  • ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य से जुड़े मामलों में गदरपुर, बाजपुर और जसपुर क्षेत्रों में विवाद प्रमुखता से उभरे।
  • गदरपुर में ही क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर 40 शिकायतें आईं, जिनमें 15 की सुनवाई हुई और 25 शेष हैं।
  • जिला पंचायत सदस्य से जुड़े 102 मामलों में से 44 की सुनवाई हो चुकी है, 58 लंबित हैं।

कुल स्थिति:

  • ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान स्तर पर आपत्तियाँ नगण्य रही हैं (केवल काशीपुर से 1 मामला)।
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य से जुड़े 104 में से 35 निस्तारित, 69 शेष हैं।
  • जिला पंचायत से जुड़ी 599 आपत्तियों में से 274 की सुनवाई हुई, 325 मामले अभी विचाराधीन हैं।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, बची हुई आपत्तियों की सुनवाई आगामी सप्ताह में पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि समयबद्ध ढंग से पंचायत चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ सके।

यह स्थिति बताती है कि पंचायत चुनावों में आरक्षण व्यवस्था को लेकर जनता में व्यापक असंतोष और सवाल हैं, विशेषकर प्रमुख क्षेत्रों में जहां जातीय और वर्गीय संतुलन की मांग उठ रही है।


Spread the love