रुद्रपुर। पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर बिना तलाक लिए ही पति दूसरी शादी करने लगा। इसका पता चलते ही उसकी पत्नी एनजीओ से जुड़ी महिलाओं के साथ मौके पर पहुंच गई और हंगामा काटा।

Spread the love

इससे मौके पर अच्छा खासा हंगामा हो गया। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। जिसके बाद शादी रूकवा दी गई और पुलिस जांच में जुट गई।

सोमवार दोपहर भोगपुर बिजनौर निवासी छिंदर कौर अपने तीन बच्चों के साथ कोतवाली पहुंची। इस दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसकी पिटाई कर बच्चों समेत घर से निकाल दिया था। तब से वह बच्चों के साथ मायके में रह रही है। जबकि उसका पति पांच-छह माह पहले बिंदुखेड़ा में रहने के लिए आ गया।

इस बीच उसे पता चला कि उसका पति बिना तलाक लिए ही बिंदुखेड़ा रुद्रपुर में अपनी रिश्तेदारी में दूसरी शादी कर रहा है। इस पर पुलिस ने उसे आश्वासन तो दिया लेकिन कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद उसने एक महिला एनजीओ संचालिका से संपर्क किया।

एनजीओ से जुड़ी महिलाओं की एक टीम बिंदुखेड़ा गांव पहुंच गई। वहां पर एक घर में शादी की तैयारी चल रही थी और टेंट लगा हुआ था। साथ ही फेरे की तैयारी की जा रही थी। यह देख छिंदर कौर और उसके साथ गई महिला एनजीओ सदस्यों ने शादी रूकवाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट

जिससे वर और वधू पक्ष में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस पहुंची और जानकारी ली। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि सूचना पर पुलिस गई थी। जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love