रूद्रपुर: प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने स्वच्छता ऐप लॉन्च किया, दुकानदारों को सौंपे दुकान आवंटन पत्र रूद्रपुर, 12 जून 2025 | विशेष संवाददाता – अवतार सिंह बिष्ट

Spread the love

रूद्रपुर नगर निगम सभागार में बुधवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उत्तराखंड सरकार के कृषि, कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने “स्वच्छता ऐप” का औपचारिक शुभारंभ किया। साथ ही जी-20 सम्मेलन के दौरान हटाए गए दुकानदारों को वैडिंग जोन में निर्मित दुकानों की चाबियां और आवंटन पत्र भी वितरित किए।

मोदी सरकार के 11 वर्ष: उपलब्धियों का लेखा-जोखा

मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित ’11 साल बेमिसाल’ कार्यक्रम में सरकार की प्रमुख उपलब्धियों का विवरण साझा किया। उन्होंने कहा कि इन वर्षों में देश ने आत्मनिर्भरता, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल ट्रांजैक्शन, किसान कल्याण, और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ऐतिहासिक प्रगति की है।

उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने, तीन तलाक पर रोक, वक्फ कानून में संशोधन, GST लागू करने जैसे साहसिक निर्णयों को देश की दिशा बदलने वाला बताया। मंत्री ने बताया कि 44 लाख करोड़ रुपए सीधे लाभार्थियों के खातों में DBT के जरिए पहुंचे हैं, जिससे पारदर्शिता आई है।

रूद्रपुर के लिए बड़ा कदम – स्वच्छता ऐप लॉन्च

नगर निगम द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता ऐप को जनता से सीधे जुड़ाव और समस्याओं के समाधान की दिशा में अहम पहल बताया गया। मंत्री जोशी ने कहा कि अब कोई भी नागरिक अपने मोबाइल से शहर की सफाई संबंधी शिकायत दर्ज कर सकेगा और उसका समाधान 24 घंटे के भीतर सुनिश्चित किया जाएगा। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि यह ऐप रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के सपने की ओर एक बड़ा कदम है।

दुकानदारों को मिला आश्रय – 79 व्यापारियों को मिली दुकानें

राम मनोहर लोहिया मार्केट और नैनीताल हाईवे से हटाए गए दुकानदारों को नगर निगम द्वारा बनाए गए वैडिंग जोन में दुकानों का आवंटन किया गया। प्रभारी मंत्री ने स्वयं गुरविंदर सिंह, श्याम सुंदर, हरजीत सिंह, पुष्पा देवी, प्रदीप अग्रवाल समेत 79 व्यापारियों को चाबियां और पत्र सौंपे। मंत्री ने कहा कि जिन व्यापारियों को अभी दुकानें नहीं मिल सकी हैं, उनके लिए और वैडिंग जोन बनाने की योजना है।

महिलाओं को मिला आर्थिक संबल

नगर निगम की ओर से नगर आजीविका केन्द्र की महिलाओं को 4 सिलाई मशीनें, 3 पीको मशीनें और 1 इंटरलॉक मशीन सौंपी गईं। साथ ही ऐपण कला और जूट निर्माण प्रशिक्षण ले रहीं 40 महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह पहल महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

सफाई नायकों का सम्मान, पर्यावरण मित्रों को सेफ्टी किट

कार्यक्रम में सफाई व्यवस्था में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सफाई नायकों को सम्मानित किया गया और पर्यावरण मित्रों को सेफ्टी किट वितरित की गईं। मंत्री जोशी ने इसे “स्वच्छता के योद्धाओं को सम्मान देने का उचित अवसर” बताया।

राजनीतिक सहभागिता और प्रशासनिक उपस्थिति

कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा, दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, डीएम नितिन भदौरिया, सीडीओ मनीष कुमार, और नगर निगम के विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

नगर निगम रूद्रपुर द्वारा स्वच्छता, आजीविका और पुनर्वास के क्षेत्रों में एक साथ उठाए गए इन कदमों ने न सिर्फ नगरवासियों को राहत दी है, बल्कि रूद्रपुर को एक स्मार्ट, स्वच्छ और सुशासित शहर बनाने की दिशा में ठोस पहल के रूप में देखा जा रहा है। मंत्री गणेश जोशी द्वारा प्रस्तुत मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों की झलकियों ने भी यह सन्देश दिया कि सरकार आमजन की सेवा में लगातार सजग और सक्रिय है।


Spread the love