रुद्रपुर, उधमसिंह नगर।रुद्रपुर में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय के अस्थायी संचालन के लिए समाज कल्याण विभाग के भवन का निरीक्षण क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा द्वारा किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य भवन की वर्तमान स्थिति का आकलन करना और यह सुनिश्चित करना था कि वह शिक्षण कार्यों के लिए उपयुक्त है या नहीं


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
निरीक्षण के दौरान विधायक ने भवन की कक्षाओं, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, शौचालयों तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि भवन को छात्र-छात्राओं के अनुकूल बनाने हेतु आवश्यक मरम्मत व सुविधाएं शीघ्रातिशीघ्र उपलब्ध कराई जाएं।
इस अवसर पर विधायक शिव अरोड़ा ने कहा, “रुद्रपुर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर जनता की लंबे समय से मांग रही है। अब यह सपना साकार होने की दिशा में अग्रसर है। जब तक विद्यालय का स्थायी भवन तैयार नहीं हो जाता, तब तक अस्थायी रूप से समाज कल्याण विभाग का यह भवन विद्यालय संचालन हेतु उपयोग में लाया जाएगा।”
निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग और केंद्रीय विद्यालय संगठन के अधिकारी भी उपस्थित रहे। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालय संचालन से पूर्व भवन को पूर्णतः सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक बनाया जाए, जिससे विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उल्लेखनीय है कि रुद्रपुर जैसे विकसित शहर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से न केवल केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा, बल्कि आम नागरिकों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ हो सकेगी।

