आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान”—रुद्रपुर से उठा स्वावलंबन का बिगुल(विशेष रिपोर्ट : अवतार सिंह बिष्ट, संवाददाता, रुद्रपुर)

Spread the love

रुद्रपुर, 31 अक्टूबर 2025।
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय, रुद्रपुर में आज “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान विधानसभा सम्मेलन” बड़े उत्साह और संगठनात्मक एकता के साथ संपन्न हुआ। यह सम्मेलन न केवल एक राजनीतिक आयोजन था, बल्कि देश की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक जन-जागरण आंदोलन का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व सांसद श्री बलराज पाशी जी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर नागरिक को अपनी भूमिका समझनी होगी। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत केवल आत्मनिर्भरता की ओर नहीं बढ़ रहा, बल्कि एक वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनने की ओर अग्रसर है।” श्री पाशी ने सुरक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, कृषि आधारित उद्योगों के विकास और महिला सशक्तिकरण को आत्मनिर्भर भारत के चार प्रमुख स्तंभ बताते हुए कहा कि जब तक समाज का हर वर्ग आत्मनिर्भर नहीं होगा, तब तक राष्ट्र की प्रगति अधूरी रहेगी।

सम्मेलन की गरिमा इस बात से भी बढ़ी कि कार्यक्रम में भाजपा के शीर्ष स्थानीय नेतृत्व की उपस्थिति ने इसे एक व्यापक जनसंपर्क और संगठन सुदृढ़ीकरण का मंच बना दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल कुमार जिंदल ने अपने वक्तव्य में कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब युवा, किसान, महिला और व्यापारी वर्ग एकसाथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इस अभियान को घर-घर पहुँचाने का आह्वान किया।

महामंत्री श्री तरुण दत्ता ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ मंत्र को अपनाकर अपने क्षेत्र में रोजगार सृजन और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने में भूमिका निभाए।

सम्मेलन में महापौर श्री विकास शर्मा ने रुद्रपुर नगर निगम की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नगर क्षेत्र में स्वावलंबन की भावना को मजबूत करने के लिए स्थानीय उत्पाद, कौशल विकास और स्वच्छता अभियानों को जोड़कर योजनाबद्ध कार्य हो रहा है।

वहीं पूर्व मेयर श्री रामपाल और श्री प्रीत ग्रोवर ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है, जिसमें हर व्यक्ति की भागीदारी अनिवार्य है।

सम्मेलन में संतकबीर मंडल अध्यक्ष श्री मुकेश पाल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री धिरेन्द्र मिश्रा, श्री हिमांशु शुक्ला, अक्षय अरोरा, रोशन अरोरा, विजय तोमर, प्रमोट मित्तल, मोर सिंह, अक्षय गेहलोत, सुरेंद्र चौधरी, शालिनी बोरा, स्वाति शर्मा, अर्चना राय, और ममता जीना सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं महिला प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को विधानसभा, ग्राम पंचायत, नगर और प्रत्येक मोहल्ले तक पहुँचाया जाएगा, ताकि समाज का हर वर्ग सशक्त और सक्षम बन सके।

यह सम्मेलन न केवल भाजपा की संगठनात्मक शक्ति का प्रदर्शन था, बल्कि यह भी दर्शाता है कि पार्टी अपने जनाधार को केवल राजनीतिक स्तर पर नहीं, बल्कि विकास, रोजगार, और आत्मसम्मान के स्तर पर भी मजबूत कर रही है।

रुद्रपुर से प्रारंभ हुआ यह “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” अब उत्तराखंड के प्रत्येक जिले और विधानसभा क्षेत्र में नई ऊर्जा और संकल्प का संदेश लेकर पहुँचेगा। प्रधानमंत्री मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में यह सम्मेलन एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ है।

आत्मनिर्भर भारत का यह आह्वान आज रुद्रपुर से एक नए जनांदोलन के रूप में उभरा है—जहाँ राजनीति और समाज सेवा, दोनों का लक्ष्य एक ही है—“भारत को विश्व गुरु बनाना।”


Spread the love