22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से राज्य में सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत अब तक 6 अलग-अलग मुठभेड़ों में 21 आतंकियों को मार गिराया गया है।

Spread the love

भारतीय सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर यह कार्यवाही की है।✍️ अवतार सिंह बिष्ट | संपादक, हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स

कुलगाम में लश्कर के तीन आतंकियों का सफाया

कुलगाम ऑपरेशन: लश्कर के तीन आतंकी मारे गए

श्रीनगर से 70 किलोमीटर दूर कुलगाम में ‘ऑपरेशन अकाल’ के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इनमें जाकिर अहमद गनी (कुलगाम), आदिल रहमान डेंटू (सोपोर), और हरीश डार (पुलवामा) शामिल थे। ये आतंकी स्थानीय युवाओं की भर्ती और विदेशी घुसपैठियों को सहायता पहुंचाने में संलग्न थे।

सांबा में जैश के आतंकियों का सफाया

सांबा में जैश के 7 पाकिस्तानी आतंकी ढेर

सांबा जिले में हुई एक मुठभेड़ में बीएसएफ ने जैश-ए-मोहम्मद के सात पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया। यह हाल के महीनों में जैश नेटवर्क को लगा सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है। इन आतंकियों की पहचान फोरेंसिक जांच के बाद की जाएगी।

शोपियां और त्राल में सफल एनकाउंटर

शोपियां और त्राल में सफल एनकाउंटर

शोपियां जिले के केलर जंगल में लश्कर के तीन स्थानीय आतंकियों – शाहिद कुट्टे, अदनान शफी डार और आमिर बशीर को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। वहीं, त्राल के जंगल में जैश-ए-मोहम्मद के तीन स्थानीय आतंकियों – आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट को ढेर किया गया।

ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के दोषियों का सफाया

ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के दोषी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के मुलनार गांव में ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत सुरक्षाबलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों सुलैमान, अफगान और जिबरान को मार गिराया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बताया कि ये तीनों आतंकवादी 22 अप्रैल के पहलगाम नरसंहार के जिम्मेदार थे।

पुंछ में ऑपरेशन शिवशक्ति: दो आतंकियों का सफाया

पुंछ में ऑपरेशन शिवशक्ति: दो आतंकी ढेर

पुंछ क्षेत्र में चलाए गए ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया। ये दोनों हाल ही में पीओके से भारत में घुसे थे। हालांकि, इनकी पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।


Spread the love