वहीं सोनम का पता नहीं चल पाया था, लेकिन सोमवार को सोनम भी मिल गई. अब इस मामले में बहुत बड़ा मोड़ आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि सोनम का अफेयर चल रहा था.


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट
एएनआई की एक खबर के मुताबिक राजा की हत्या के मामले में राज कुशवाहा का नाम सामने आया है. राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने कहा है कि इसमें सोनम शामिल हो सकती है. वहीं सोनम के कबूलनामे पर अहम जानकारी सामने आयी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उसका राज के साथ अफेयर चल रहा था. हालांकि पुलिस की तरफ से इस मामले पर आधिकारिक बयान आना बाकी है.
निर्दोष है मेरी बेटी – सोनम के पिता देवी सिंह
सोनम के पिता देवी सिंह का कहना है कि उनकी बेटी निर्दोष है और उन्हें पूरा विश्वास है कि वो ऐसा नहीं कर सकती. सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने कहा, “मेरी बेटी निर्दोष है. मुझे अपनी बेटी पर भरोसा है. वह अपने पति को नहीं मार सकती है. उस पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वो झूठे हैं.”
गाजीपुर में कैसे मिली सोनम
देवी सिंह ने बताया कि गाजीपुर के एक ढाबे से सोनम ने अपने भाई को फोन किया था. इसके बाद ढाबा मालिक से बात हुई. सोनम के भाई ने इसकी जानकारी गाजीपुर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ढाबे पर पहुंची और उसे अपने साथ ले गई. मैं अपनी बेटी से बात नहीं कर पाया हूं. मेरी बेटी ऐसा क्यों करेगी, वो अपने पति को क्यों मारेगी. राजा और उसकी शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई है.
इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लापता सोनम रघुवंशी ने ही अपने पति राजा की हत्या कराई है। आपको बता दें कि परिजन लगातार मेघालय सरकार पर आरोप लगा रहे थे. वहीं, मामले की जांच सीबीआई से करवाने को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को लेटर लिखा था. जिस पर सीएम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेटर लिखा था। सीबीआई मामले की जांच करती उससे पहले ही सोनम उत्तर प्रदेश में मिल गई है।
मावलखियात के एक गाइड अल्बर्ट पीडी ने बताया था कि उन्होंने 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास इस जोड़े को तीन पुरुष पर्यटकों के साथ नोंग्रियात से मावलखियात तक 3000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा था। उन्होंने कहा कि उन्होंने जोड़े को पहचान लिया क्योंकि उन्होंने पिछले दिन उन्हें नोंग्रियात तक उतरने के लिए अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था और एक अन्य गाइड को काम पर रखा था. चारों पुरुष आगे चल रहे थे, जबकि महिला पीछे थी. चारों पुरुष हिंदी में बातचीत कर रहे थे, लेकिन मैं समझ नहीं पाया कि वे क्या बोल रहे थे, क्योंकि मैं केवल खासी और अंग्रेजी ही जानता हूं।
सोनम से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है, सोनम ही बताएगी कि आखिर उसके और राजा के साथ शिलांग में क्या हुआ था। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनम रघुवंशी जब अपने हनीमून पर गई तब अपने सारे गहने अपने साथ लेकर गई और अपने घर वालों को यह कहीं की वहां वह फोटो शूट कराएगी उससे ही किसी का भी माथा ठनक जाएगा कि कोई भी महिला हनीमून मनाने अपने सारे के सारे गहने लेकर नहीं जाएगी। इसके अलावा सोनम रघुवंशी के अपने बैंक अकाउंट से 9 लाख रुपये निकाले थे।
पुलिस जांच में सामने आया है कि राज कुशवाह इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड था, जो लगातार सोनम रघुवंशी के संपर्क में बना हुआ था. पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के आधार पर उसे ट्रेस कर पकड़ा है.
जानकारी के मुताबिक, राजा पर सबसे पहले हमला आनंद ने किया था. उसके बाद वारदात को अंजाम देने में बाकी दोनों आरोपी शामिल हुए. इस मामले में गाजीपुर पुलिस को इंदौर क्राइम ब्रांच ने जरूरी इनपुट मुहैया कराए, जिसके बाद सोनम रघुवंशी ने नंदगंज थाने में सरेंडर किया.
सोनम ने खुद बुक की थी मेघालय जाने की टिकट
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मेघालय जाने की टिकट सोनम ने खुद बुक की थी, लेकिन वापसी की कोई टिकट नहीं करवाई गई थी. इससे शक गहराता है कि राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाने की साजिश पहले से रची जा चुकी थी.
इंदौर पुलिस की हिरासत में हैं दो आरोपी
सूत्रों के मुताबिक, राज कुशवाह और विक्की ठाकुर इस समय इंदौर पुलिस की हिरासत में हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. जबकि तीसरा आरोपी आनंद को शिलांग पुलिस ने मध्यप्रदेश के सागर से हिरासत में लिया है और अपने साथ मेघालय ले गई है. तीनों आरोपियों की भूमिका और आपसी साजिश की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस लगातार कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन और अन्य तकनीकी सबूतों की मदद ले रही है. इस केस को लेकर पुलिस के अनुसार अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि साजिश में और लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.
लड़के की मां ने आगे कहा, इसके पीछे सभी लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए… मुझे नहीं पता कि राज कुशवाह कौन है… सोनम ने उनके हनीमून की योजना बनाई… सोनम ने अपनी वापसी की टिकटें तक बुक नहीं कीं थी।’
‘सोनम आरोपी है तो फांसी पर लटका दो’
मीडिया से बात करते हुए राजा की मां ने आगे कहा, ‘अगर राजा की हत्या में सोनम शामिल है, तो उसे फांसी पर लटका देना चाहिए…।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि पकड़े गए तीनों लोगों से पूछताछ की जाए। उन्होंने कहा कि सोनम उनके साथ अच्छा व्यवहार करती थी और जब भी वे मिलते थे, तो उन्हें गले लगाती थी। उन्होंने कहा कि अगर सोनम का इस मामले में कोई हाथ नहीं है, तो उन्हें आरोपी नहीं बनाया जाना चाहिए।
मां ने आगे बताया, (पुलिस ने) सुबह भी नहीं बताया कि सोनम मिल गई है। सीबीआई जांच होनी चाहिए। अगर सोनम ने कुछ नहीं किया है, तो उसे आरोपी क्यों बनाया जाएगा? सोनम का व्यवहार अच्छा था, वह मुझे गले लगाती थी।’
उन्होंने मीडिया को आगे बताया, ‘सोनम ने हनीमून के लिए टिकट बुक किए थे और हो सकता है कि उसने अपनी ट्रिप को शिलांग तक बढ़ा दिया हो, क्योंकि मेरे बेटे को इस जगह के बारे में जानकारी नहीं थी। उमा रघुवंशी ने आगे कहा, उसकी मां ने बताया कि वे पिछले साल (शिलांग) गए थे।’
राज कुशवाह पर क्या बोली सोनम की मां?
आरोपी राज कुशवाह के लव एंगल के बार में जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो राजा की मां ने कहा, ‘मुझे राज कुशवाह के बारे में नहीं पता था, सोनम के माता-पिता को उसके बारे में पता हो सकता है। हमारे बच्चे अपने माता-पिता से कभी कुछ नहीं छिपाते और कभी किसी के साथ गलत नहीं कर सकते।’

