-सोते अचानक मोबाइल पर एक मैसेज चमका और जिसने भी इसे पढ़ा, उसकी नींद उड़ गई। ये कोई आम जानकारी नहीं बल्कि देश के बड़े सरकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की तरफ से जारी किया गया जरूरी अलर्ट था।

Spread the love

इस अलर्ट में कुछ ऐसा बताया गया है जो करोड़ों ग्राहकों के रोजमर्रा के लेन-देन को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकता है। बैंक की इस डिजिटल पहल से अब पैसे रखने का तरीका बदलने जा रहा है। आखिर क्या है इस नोटिस में, और क्यों हर कोई इस मैसेज को लेकर चर्चा में है? जानिए पूरी खबर इस मैसेज में बैंक ने ग्राहकों को डिजिटल करेंसी यानी Digital Rupee (CBDC) के इस्तेमाल और इसके फायदे समझाने की कोशिश की है। खास बात यह है कि यह डिजिटल रुपया भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया गया है और अब इसे पीएनबी वॉलेट के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

मैसेज में क्या है खास?

पीएनबी का यह मैसेज ग्राहकों को डिजिटल लेन-देन की ओर प्रोत्साहित करता है। इसमें बताया गया है कि—

  • डिजिटल करेंसी पूरी तरह सुरक्षित और पारदर्शी है

  • इसे डिजिटल वॉलेट में स्टोर और ट्रांसफर किया जा सकता है

  • कैश रखने की जरूरत नहीं, जिससे चोरी और नकदी की गड़बड़ी से बचा जा सकता है

  • लेन-देन का पूरा रिकॉर्ड रहता है, जिससे ट्रैकिंग आसान होती है

  • इसे ट्रांसफर करना तेज और सुरक्षित है

  • देश को फिजिकल करेंसी की छपाई में भी बड़ी बचत होगी

डिजिटल करेंसी क्या होती है?

डिजिटल करेंसी एक प्रकार की वैध मुद्रा है जो सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक रूप में मौजूद रहती है। इसका कोई भौतिक रूप यानी नोट या सिक्का नहीं होता। भारत में इसे CBDC (Central Bank Digital Currency) कहा जाता है और इसे केवल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ही जारी करता है।

जिस तरह हम आज UPI, नेट बैंकिंग या कार्ड से भुगतान करते हैं, उसी तरह डिजिटल रुपया भी काम करता है, बस फर्क इतना है कि यह सीधे केंद्रीय बैंक से जुड़ा होता है।

कैसे काम करता है डिजिटल रुपया?

  1. डिजिटल वॉलेट की जरूरत: डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक डिजिटल वॉलेट होना चाहिए। पीएनबी यह वॉलेट उपलब्ध करवा रहा है।

  2. दुकानों और ट्रांजैक्शन में उपयोग: अगर आप किसी दुकान से कुछ खरीदते हैं तो वहां भी डिजिटल वॉलेट होना जरूरी है। लेन-देन पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक रूप में होता है।

  3. तेज़ और भरोसेमंद ट्रांसफर: किसी को पैसे भेजने के लिए अब कैश या चेक की जरूरत नहीं, सिर्फ डिजिटल वॉलेट से कुछ ही सेकंड में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

PNB के ग्राहकों को क्यों भेजा गया ये मैसेज?

PNB ने यह संदेश उन ग्राहकों को भेजा है जिनका खाता बैंक की किसी भी शाखा में है। बैंक का उद्देश्य है कि लोग डिजिटल करेंसी की ओर बढ़ें और कैश पर निर्भरता कम करें। यह मैसेज देशभर में तेजी से फैल रहा है और लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर डिजिटल रुपया क्या है, कैसे मिलेगा और इसका इस्तेमाल कैसे होगा।

क्यों जरूरी है डिजिटल करेंसी?

  • भविष्य का भुगतान सिस्टम: पूरी दुनिया डिजिटल हो रही है और भारत इसमें पीछे नहीं रहना चाहता

  • काले धन पर लगाम: हर लेन-देन रिकॉर्डेड होता है, जिससे अवैध लेन-देन रुकेगा

  • सुरक्षित इकोनॉमी: यह करेंसी नकली नोट जैसी समस्याओं से भी बचाएगी

  • केंद्र सरकार का समर्थन: डिजिटल इंडिया अभियान के तहत इसे बढ़ावा दिया जा रहा है

डिजिटल करेंसी के फायदे क्या हैं?

क्या करें अगर आपको भी मैसेज आए?

अगर आप PNB के ग्राहक हैं और आपको डिजिटल करेंसी से जुड़ा मैसेज मिला है, तो घबराएं नहीं। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या शाखा में जाकर पूरी जानकारी लें और डिजिटल वॉलेट बनवाएं। सुनिश्चित करें कि आप किसी फर्जी ऐप या लिंक पर क्लिक न करें। केवल बैंक की ओर से अधिकृत प्लेटफॉर्म से ही डिजिटल करेंसी से जुड़ी सेवाएं अपनाएं।


Spread the love