
मरचूला/सल्ट (अल्मोड़ा), 17 जुलाई 2025


उत्तराखंड कांग्रेस ने जिला पंचायत चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को धार देते हुए आज सल्ट विकास खंड में बड़ी घोषणा की। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं अल्मोड़ा जनपद जिला पंचायत चुनाव प्रभारी धीरेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में मरचूला में आयोजित एक बैठक के दौरान सल्ट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पांच जिला पंचायत सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की।
बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत ने की, जबकि संचालन संगठन के अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया गया। इस दौरान धीरेंद्र प्रताप ने क्षेत्रीय नेताओं से विस्तार से चर्चा की और सभी पक्षों की सहमति के बाद नामों को अंतिम रूप दिया
संवाददाता,हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/ अवतार सिंह बिष्ट/उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी!
घोषित प्रत्याशी:श्रीमती पुष्पा देवी – नेकणा जिला पंचायत सीट
- श्रीमती पूजा वोरा – घचकोट सीट
- श्री प्रहलाद सिंह – पनुवादेखन सीट
धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि ये तीनों प्रत्याशी सर्वसम्मति से चुने गए हैं और पार्टी इनका भरपूर समर्थन करेगी।
दो सीटों पर ओपन चुनाव:
कुछ सीटों पर कांग्रेस के भीतर दो-दो दावेदार सामने आने के कारण पार्टी ने इन सीटों को ओपन छोड़ने का निर्णय लिया है:
- उजराड: शिवेंद्र रावत और मनमोहन सिंह बंगारी के बीच सहमति न बनने के कारण
- अजोली तल्ली: शंभू सिंह रावत और रवि चोपड़ा दोनों सक्रिय दावेदार
धीरेंद्र प्रताप ने स्पष्ट किया कि पार्टी इन सीटों पर किसी एक उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेगी, बल्कि दोनों को स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने दिया जाएगा।
भाजपा पर तीखा हमला
पत्रकारों से बातचीत में धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा:
“प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन, भ्रष्टाचार और महंगाई से त्रस्त है। विकास पूरी तरह ठप है। कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही है और हमें विश्वास है कि जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।”
बैठक में प्रमुख उपस्थिति:
इस महत्वपूर्ण बैठक में कई दिग्गज कांग्रेसी नेता मौजूद रहे, जिनमें:
- पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री नारायण सिंह रावत
- नैनीडांडा (पौड़ी गढ़वाल) कांग्रेस अध्यक्ष मनीष सुंदरलाल
- वरिष्ठ नेता शंभू सिंह रावत
- दर्जनों क्षेत्रीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।
बैठक में सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि पार्टी का उद्देश्य गांव-गांव तक कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को पहुंचाना है और भाजपा के झूठे वादों को जनता के सामने उजागर करना है।
धीरेंद्र प्रताप के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया और क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने भरोसा जताया कि इस बार जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस की बंपर जीत होगी और भाजपा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा।
रिपोर्ट: अवतार सिंह बिष्ट
मरचूला, सल्ट – हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स

