अपराधियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक” – उधमसिंह नगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही!

Spread the love

🛑 एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में अपराध पर लगाम लगाने के लिए तेज़ रफ्तार में चल रहा है अभियान, अपराधियों की अब खैर नहीं!

1. तमंचा लहराकर लूटने वाला शिकंजे में!➡️ थाना नानकमत्ता पुलिस ने उस लुटेरे को धर दबोचा, जो खुलेआम तमंचा दिखाकर दुकान से नगदी लूट रहा था।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट

➡️ अभियुक्त के कब्जे से बरामद हुआ अवैध तमंचा – कानून का डर दिखा कर जो डराना चाहता था, अब खुद जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया।2. यूनियन वर्चस्व की लड़ाई में हिंसा – अब सलाखों के पीछे!
➡️ पुलभट्टा पुलिस ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।

➡️ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व बेसबॉल बैट भी बरामद – पुलिस की मुस्तैदी से औद्योगिक क्षेत्र में कानून का राज हुआ बहाल।


3. “लुटेरी दुल्हन” का नाटक खत्म – अब होगी सलाखों से शादी!➡️ फर्जी वकील, झूठी ब्रांड एंबेस्डर, बिजनेसवुमन और ठेकेदार बनकर लोगों को ठगने वाली शातिर महिला गिरफ्तार।

➡️ मेट्रोमोनियल साइटों पर खुद को कुंवारी बताकर लोगों को प्रेमजाल में फंसाती, फिर ब्लैकमेल और मोटी रकम ऐंठती थी।

➡️ अभियुक्ता पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में दर्ज हैं डेढ़ दर्जन से भी अधिक मुकदमे – यह गिरफ्तारी बन गई महिला अपराधों के खिलाफ एक नज़ीर।


4. बच्चों की सुरक्षा अब सर्वोपरि – नया कानून हुआ प्रभावी!

📅 1 जुलाई 2024 से लागू हुए हैं नए प्रावधान जो बच्चों के खिलाफ अपराध करने वालों की अब खैर नहीं होने देंगे।

🔹 बच्चों से अपराध करवाना – दंडनीय अपराध

🔹 नाबालिगों की तस्करी – जघन्य अपराध

🔹 नाबालिग से गैंगरेप – आजीवन कारावास या मृत्युदंड तक का प्रावधान

➡️ ये सख्त प्रावधान भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के तहत लागू होंगे।

📢 उत्तराखंड पुलिस का संदेश – “जागरूक बनें, आवाज उठाएं, बच्चों को सुरक्षित बनाएं!”

📲 अधिक जानकारी के लिए QR कोड स्कैन करें और इस अभियान से जुड़ें।


✍️ संपादकीय टिप्पणी

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में उधमसिंह नगर की पुलिस जिस निडरता और तत्परता से अपराधियों पर शिकंजा कस रही है, वह न केवल कानून का भय पैदा कर रही है, बल्कि समाज में भरोसे की एक नई लकीर खींच रही है।आज जरूरत है ऐसी ही पुलिस कार्यशैली की, जो अपराधियों के मन में डर और आमजन के मन में सुरक्षा का भाव पैदा करे।



Spread the love