ने पाल में बृहस्पतिवार को 18वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर दो विरोधी राजनीतिक समूहों ने 2008 को स्थापित संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य प्रणाली के पक्ष और विपक्ष में प्रदर्शन किए।

Spread the love

राजशाही समर्थक समूहों से झड़पें रोकने के लिए कड़ी व्यवस्था की गई।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह

इन इंतजामों में सैकड़ों दंगा-रोधी पुलिसकर्मियों सहित लगभग 6,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया। सीपीएन-यूएमएल के समारोह में जातीय पोशाक और सांस्कृतिक झांकी के साथ लोग भृकुटि मंडप में जुटे। दूसरी ओर, आरपीपी के नेतृत्व में राजशाही समर्थकों ने पूर्व राजा ज्ञानेंद्र की तस्वीर के साथ विरोध रैली में राजशाही बहाली, नेपाल को एक हिंदू राज्य बनाने व गणतंत्र खत्म करने की मांग की गई।

Operation Sindoor: भारतीय तकनीक से चीन में बने हथियारों को मुंहतोड़ जवाब, अमेरिकी विशेषज्ञ स्पेंसर का विश्लेषण

एवरेस्ट फतह की 72वीं वर्षगांठ मनाई
नेपाल के पर्वतारोहण समुदाय ने ‘अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस’ पर विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत को फतह करने का जश्न मनाया। नेपाल के संस्कृति और पर्यटन मंत्री के नेतृत्व में काठमांडो में रैली निकाली गई और पुराने महल परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। न्यूजीलैंड के एडमंड हिलेरी और शेरपा तेनजिंग नोर्गे ने 29 मई, 1953 को एवरेस्ट पर पहली सफल चढ़ाई की थी। एशियन ट्रेकिंग कंपनी के आंग शेरिंग ने कहा, हम 29 मई को यह दिवस मनाते हैं।


Spread the love