
इस दौरान उनके बल्लेबाज मोहम्मद अकरम एबीडी मालेक ने दोहरा शतक भी जड़ा। हैरान की बात यह रही सैलंगोर की टीम ने यह मैच 447 रनों के बड़े अंतर से जीता। इतना स्कोर तो कई टीमें कभी-कभी टेस्ट क्रिकेट में भी नहीं बना पाती। मोहम्मद अकरम को उनकी हैरतअंगेज पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
पुत्राजाया के खिलाफ हुए इस मुकाबले में सैलंगोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। मोहम्मद अकरम एबीडी मालेक ने 97 गेंदों पर 11 चौकों और 23 गगनचुंबी छक्कों के साथ 217 रन बनाए। इस दौरान अब्दुल हैजद और नागिनेश्वरन स्थनाकुमरण ने अर्धशतक जड़ उनका साथ दिया। सैलंगोर की टीम निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 564 के विशाल स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।
इतने बड़े स्कोर को देखते हुए पुत्राजाया की टीम के वैसे ही पसीने छूट गए होंगे। उनकी टीम पर पड़ा यह प्रेशर स्कोरबोर्ड पर साफ देखने को मिला जब वह 87 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। पुत्राजाया की टीम इतनी पिटाई खाने के बाद 21.5 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई। सैलंगोर ने इस तरह यह मैच 477 रनों की विशाल अंतर से अपने नाम किया।


