
ऐसे में उन्हें पहचानना आसान नहीं है। गृह मंत्रालय ने भी DRI, CBI, NIA, SEBI समेत एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा है।


शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता
बताया जा रहा है कि बाजार में पहले ही बड़ी संख्या में नकली नोटों की खेप पहुंच चुकी है। सरकार ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। सभी को नोटों की स्कैनिंग के लिए मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं और किसी भी संदिग्ध मुद्रा की सूचना तुरंत जांच एजेंसियों को देने को कहा गया है।
किसी भी एजेंसी के लिए यह जानना संभव नहीं है कि बाजार में कितनी नकली नोट चल रही है। गृह मंत्रालय को इस बात की काफी चिंता है और उसने लोगों से भी अलर्ट रहने के लिए कहा है। ऐसे में लोगों से सर्तक रहने को कहा गया है। उनसे संदिग्ध मुद्रा की रिपोर्ट करने का भी आग्रह किया गया है।
गृह मंत्रालय के अनुसार, इन नोटों में एक बारीक लेकिन अहम गलती है-‘RESERVE BANK OF INDIA’ में ‘RESERVE’ की स्पेलिंग गलत है। असली नोट में E आता है, जबकि नकली में इसे गलती से A लिखा गया है।
सरकार FICN समन्वय समूह (FCORD), TFFC सेल और NIA जैसी एजेंसियों के माध्यम से नकली नोटों पर नजर रख रही है। वह हर हाल में नकली मुद्रा का नेटवर्क तोड़ना चाहती है।
