अगले महीने की 9 तारीख से एशिया कप 2025 की शुरुआत होगी। संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले इस टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच टक्‍कर होगी। सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है।

Spread the love

भारत और पाकिस्‍तान एक ही ग्रुप में हैं। ऐसे में 14 सितंबर को दोनों टीमों को बीच महामुकाबला होगा। इस साल अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पहली बार पाकिस्तान से भिड़ेगा। ऐसे में इस मुकाबले का अभी से विरोध शुरू हो गया है।✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)

यह सैनिकों का मजाक है

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी कहा कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से बचना चाहिए क्योंकि यह उन सैनिकों का मजाक उड़ाता है जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। TOI से बातचीत में भज्‍जी ने कहा, “उन्हें यह समझने की जरूरत है कि क्या जरूरी है और क्या नहीं। यह बहुत ही सरल बात है। मेरे लिए जो सैनिक सीमा पर खड़ा है, जिसका परिवार अक्सर उसे देख नहीं पाता, जो कभी-कभी अपनी जान दे देता है और कभी घर नहीं लौटता। उसका बलिदान हम सभी के लिए बहुत बड़ा है। इसकी तुलना में यह बहुत छोटी बात है कि हम एक क्रिकेट मैच खेलना नहीं छोड़ सकते।”

खून और पानी एक साथ नहीं

पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा, “हमारी सरकार का भी यही रुख है, ‘खून और पानी एक साथ नहीं रह सकते।’ ऐसा नहीं हो सकता कि सीमा पर लड़ाई हो, दोनों देशों के बीच तनाव हो और हम क्रिकेट खेलें। जब तक ये बड़े मुद्दे सुलझ नहीं जाते, क्रिकेट बहुत छोटी बात है। देश हमेशा पहले आता है।” भज्‍जी ने कहा कि देश से बड़ा कुछ नहीं है और भारतीय खिलाड़ियों को इसका सम्मान करना चाहिए।

देश से हमारी पहचान है

हरभजन ने कहा, “हमारी जो भी पहचान है, वह इस देश की वजह से है। चाहे आप खिलाड़ी हों, एक्‍टर हों या कोई और, देश से बड़ा कोई नहीं है। देश सबसे पहले आता है और हमें इसके प्रति अपने कर्तव्य निभाने चाहिए। क्रिकेट मैच न खेलना देश के सामने बहुत बड़ी बात है।”🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ


Spread the love