
रुद्रपुर। उधमसिंह नगर पुलिस ने बहुचर्चित डबल मर्डर केस में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने फरार चल रहे वांछित अभियुक्त हरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली है।


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
गौरतलब है कि यह दोहरा हत्याकांड जमीनी विवाद के चलते हुआ था, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ऊधमसिंहनगर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों का गठन किया था और अभियुक्तों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे।
पुलिस ने इससे पहले भी इस मामले में शामिल कुल 6 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं अब मुख्य आरोपी हरदीप सिंह की गिरफ्तारी के साथ ही इस जघन्य अपराध की गुत्थी लगभग सुलझा ली गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हरदीप की गिरफ्तारी में मैनुअल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की विशेष भूमिका रही। कई दिन की मेहनत के बाद पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा।
जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि अभियुक्त हरदीप सिंह के विरुद्ध उत्तर प्रदेश में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच कर रही है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस केस का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को शाबाशी देते हुए कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है।
यह गिरफ्तारी न केवल पुलिस की तत्परता का प्रमाण है बल्कि आम जनता में विश्वास की भावना को भी मजबूती देती है। पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई की सर्वत्र सराहना हो रही है।
