यूपी के बागपत में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे से मंगलवार की देर शाम कार सवार दंपति का अपहरण कर लिया गया और जंगल में ले जाकर पति के सामने पत्नी के साथ दुष्कर्म किया गया। विरोध करने पर पति-पत्नी दोनों को हमला कर घायल किया गया।

Spread the love

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कायम करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार बागपत के कुरेशियांन मोहल्ले का रहने वाला पीडित पुरानी गाड़ियों की खरीद फरोख्त का काम करता है। मंगलवार को वह गाजियाबाद में पुरानी कार बेचने गया था। उसके साथ उसकी पत्नी भी थी। देर शाम वे दोनों वैगनआर कार से वापस बागपत लौट रहे थे। पीडित पति का आरोप है कि दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर डूंडाहेड़ा के पास बाईक और कार में सवार युवकों ने उन्हें घेर लिया।

कार न रोकने पर उन्होंने देसी तमंचे से उनकी कार के पहिए में गोली मारी और फिर कार से साइड मारकर उनकी कार को डिवाइडर से टकरा दिया। जिससे कार रुक गई। इसके बाद वे उन दोनों पति-पत्नी को अपनी कार में डालकर डूंडाहेड़ा के जंगल में ले गए। वहां उनमें से एक ने पत्नी से दुष्कर्म से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे और पत्नी को हमला कर घायल कर दिया।

सूचना पर डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर घायल पति-पत्नी को बरामद किया। साथ ही तीन आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया। कोतवाली पुलिस उनसे पूछताछ करने में लगी है। घायल पति पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल मुनव्वर का कहना है कि उनके साथ घटना पहली पत्नी के भाइयों ने की है। उनको नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर भी दे दी गई है।


Spread the love