13 मई 2025 का दिन धार्मिक दृष्टि से बहुत खास रहने वाला है. इस दिन से ज्येष्ठ माह की शुरुआत प्रतिपदा तिथि से हो रही है. इस दिन वरीयान और विशाखा जैसे ग्रह-नक्षत्रों का प्रभाव बना रहेगा.

Spread the love

इसी दिन मंगलवार है ऐसे में पहला बड़ा मंगल भी प्रतिपदा तिथि से शुरू हो रहा है. आइए जानें 13 मई का पंचांग जिसमें शुभ समय, अशुभ काल आदि के बारे में जानेंगे.

13 मई का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 13 May 2025)
13 मई को तिथि प्रतिपदा है जो 12 मई 2025, रात के 10.25 से 14 मई 2025 की रात 12.35 बजे तक होगी.
वार मंगलवार है.
नक्षत्र विशाखा है.
योग वरीयान है.
सूर्योदय सुबह के 5.32 पर होगा.
सूर्यास्त शाम के 7.03 पर होगा.
चंद्रोदय रात के 7.54 पर होगा.

राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)
राहुकाल दोपहर के 3.41 से शाम 5.22 तक होगा. इस दौरान कोई शुभ कार्य न करें.
यमगण्ड काल सुबह के 8.55 से सुबह 10.36 तक होगा.
गुलिक काल दोपहर के 12.18 से दोपहर 1.59 तक होगा.
आडल योग सुबह के 5.32 से सुबह के 09.09 तक होगा.

शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat)
सोना-चांदी के गहने, वाहन, शुभ चीजों की खरीदारी के लिए दिन अच्छा है. व्यापार की शुरुआत से लेकर गृह प्रवेश, विवाह आदि के लिए दिन अति शुभ है. स्फटिक का शिवलिंग, रुद्राक्ष आदि की खरीददारी की जा सकती है. इस दिन विशेषकर वरीयान योग बनने से लाभ ही लाभ होंगे.

स्नान-दान महायोग
ज्येष्ठ माह में अगर तीर्थ स्थल पर स्नान करने जाएं तो इसका बहुत महत्व है. इस माह में पानी से भरे घड़े राहगीरों को, पंखे, जूते, चप्पल आदि का दान करना अति शुभ होता है.
(Disclaimer – प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) Vastu Tips: तुलसी का पत्ता बना सकता है बहुत अमीर! चुपचाप कर लें पर्स से जुड़े ये टोटके

✧ ध

Spread the love