
पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बाद बौखलाया पाकिस्तान अपने आतंकियों की मदद से समंदर में मछली पकड़ने गए भारतीय मछुआरों की बोट को हाईजैक कर भारत आने का प्रयास कर सकता है.


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
कुलाबा के मच्छीमार सरोदय सोसाइटी के चेयरमैन जयेश भोयर ने ABP न्यूज़ को बताया कि पाकिस्तान के साथ तनाव को देखते हुए नेवी और लोकल पुलिस ने हमसे हमारी बोट पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों की डिटेल्स और भारतीय दस्तावेज लिए हैं.
उन दस्तावेज के आधार पर जो लोग समुद्र में हैं, उनका वेरिफिकेशन किया जा रहा है. वहीं उन्हें सुरक्षा एजेंसियों ने कहा है कि आतंकी 26/11 की तरह समुद्र के रास्ते भारत मे घुसने की कोशिश कर सकते हैं और इसके लिए वो किसी भी मछुवारे की बोट को निशाना बना सकते हैं हाईजैक कर उसका इस्तेमाल कर भारत मे घुसने की कोशिश कर सकते हैं.
जयेश भोयर मुन्द्र ने जेट्टी पर बताया कि जहां से 26/11 के वक्त आतंकी मुम्बई में दाखिल हुए थे. भोयर ने बताया कि 26/11 की तर्ज पर आतंकी भारत मे समुद्र के रास्ते घुसने का प्रयास कर सकते हैं और बोट हाईजैक कर सकते हैं. हालांकि भारत इसे लेकर पूरी तरह सतर्क है, इसलिए यहां भी सरकार की पूरी नजर है.
भोयर ने आगे बताया कि हमें साफ हिदायत दी गई है पाकिस्तान और गुजरात की दिशा में मछलियां पकड़ने ना जाएं उसके बदले साऊथ या फिर सीधे जाए ताकि किसी भी अनुचित प्रकार से बचा जा सके.
