टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। तीसरे टेस्ट से पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) की टीम इंडिया (Team India) में ‘वाइल्ड कार्ड एंट्री’ हो गई है।

Spread the love

लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से बाहर चल रहे इस स्टार ऑलराउंडर की वापसी की चर्चा ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। क्या पांड्या तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे?

हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) की भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच से पहले वाइल्ड कार्ड इंट्री से फैंस में खुशी है, लेकिन सच यह है कि हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं बल्कि नवंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सीमित ओवरों की सीरीज़ में शामिल किया जाएगा।

हार्दिक (Hardik pandya) ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट जुलाई 2018 में खेला था और तब से वे इस फॉर्मेट से दूर हैं। टीम संयोजन में बदलाव के कारण उन्हें टेस्ट टीम में मौका नहीं मिल सका। हालांकि फैंस उन्हें एक बार फिर सफेद जर्सी में देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

हार्दिक कई महीनों के बाद खेलेंगे ये फॉर्मेट

दरअसल हार्दिक पांड्या अब वह नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारतीय जर्सी में एक बार फिर नज़र आएंगे, जब टीम तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी। हार्दिक ने भारत के लिए आखिरी बार 9 मार्च 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 18 गेंदों में 18 रन बनाए थे। इससे पहले उन्होंने 2 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी T20 मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। दोनों ही मुकाबलों में उनका प्रदर्शन औसत रहा था।

टीम मैनेजमेंट की रणनीति होगी अहम

चूंकि हार्दिक महीनों बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं तो उनके प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें होंगी। खासकर ऑस्ट्रेलिया में जहां कि परिस्थितियां उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी, उनकी मौजूदगी कप्तान को गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में अतिरिक्त विकल्प देती है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट हार्दिक को कैसे तैयार करता है। सीमित ओवरों में उनका अनुभव टीम को दबाव में भी राहत दिला सकता है। अगर वह फिट और फॉर्म में रहते हैं, तो टी20 और वनडे वर्ल्ड कप योजनाओं में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ

Spread the love