ट्रांजिट कैंप बनता जा रहा है नशेड़ियों का अड्डा, मां बेटी दामाद व पुत्र को किया गिरफ्तार, 44.76 ग्राम इसमें बरामद, शेरगढ़ जिला बरेली के रहने वाले हैं आरोपी, न्यायालय में पेश कर भेज दिया जेल,

Spread the love

ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में कई वर्षों से स्मैक बेच रही मां-बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 44.76 ग्राम स्मैक और 86,300 रुपये बरामद कि

चार दिन पहले पुलिस ने आरोपी महिला के बेटे और दामाद को भी गिरफ्तार किया था।
सोमवार को सीओ सिटी अनुषा बडोला ने बताया कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में पिछले कई दिनों से स्मैक बिक्री होने की सूचना आ रही थी। सोमवार सुबह सीओ ने ट्रांजिट कैंप पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। इस दौरान आजादनगर ट्रांजिट कैंप के एक घर में स्मैक बेच रही मीना को 19.61 ग्राम और उसकी बेटी सपना को 25.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। स्मैक बेचकर कमाए 86,300 रुपये भी बरामद किए। आरोपी मूल रूप से थाना शेरगढ़ जिला बरेली के रहने वाले हैं और पिछले कई साल से वह शहर में स्मैक बेच रहे हैं। वह बरेली से भारी मात्रा में स्मैक लाकर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में पुड़िया बना कर बेचते हैं। पुलिस ने आरोपी महिला और उसकी बेटी के खिलाफ ड्रग अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। सीओ ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी महिला के बेटे महेंद्र उर्फ नन्हे और दामाद अरविंद को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था।


Spread the love