उत्तराखंड में मौसम बढ़ा रहा चिंता की लकीरें, उधम सिंह नगर,उत्तरकाशी समेत आठ जिलों में फिर अलर्ट

Spread the love

रुद्रपुर उत्तरकाशी – प्रदेश में पिछले तीन दिन से लगातार हो रही भारी वर्षा का दौर फिलहाल कुछ धीमा पड़ा है, लेकिन खतरा टला नहीं है। गुरुवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक कई जगहों पर चटख धूप निकलने से राहत-बचाव कार्यों में तेजी आई, वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।✍️अवतार सिंह बिष्ट,हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी

उत्तरकाशी के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में गुरुवार को आंशिक बादल और धूप खिली, जिससे राहतकर्मियों को मदद मिली। देहरादून जिले के कालसी में 40 मिमी और सहस्रधारा में 30 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई, जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बौछारें हुईं। धूप निकलने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि भी दर्ज की गई।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक प्रदेश में कहीं-कहीं गर्जन के साथ अति तीव्र वर्षा हो सकती है। रविवार से कुमाऊं मंडल में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई गई है, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में दुश्वारियां बढ़ सकती हैं।

फिलहाल, मौसम की यह राहत अस्थायी मानी जा रही है और प्रशासन ने सभी जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।


Spread the love