उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पर्वतीय जिलों में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

Spread the love

इसके साथ ही अन्य जिलों में भी बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मौसम के बदले पैटर्न और जलवायु परिवर्तन के चलते पर्वतीय इलाकों में तेज दौर की बारिश हो रही है। वहीं मैदानी जिलों में बारिश की रफ्तार में कमी आई है। मौसम विभाग ने आगामी 17 सितंबर तक प्रदेश में हल्की और कभी तेज दौर की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

बारिश और मलबे से कई रास्ते बंदउत्तराखंड में भारी बारिश के बाद आए मलबे के कारण तीन एनएच सहित 177 मार्ग बंद है। टिहरी में 23, चमोली में 32, रुद्रप्रयाग में 25, पौड़ी में 12 और उत्तरकाशी में 21 सड़के बंद है। देहरादून में 16, हरिद्वार में एक, पिथौरागढ़ में 18, अल्मोड़ा में 16, बागेश्वर और नैनीताल में सात सड़के बंद है।

रुद्रप्रयाग जनपद में गुरुवार को गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-107 चार घंटे के लिए बंद रहा। इसकी वजह से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। मार्ग पर अलग-अलग जगह मोटर मार्ग सुधारीकरण और सुरक्षा कार्य के चलते सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर में एक से तीन बजे तक यातायात बंद किया गया था। हालांकि मार्ग बंद रहने के दौरान यात्रियों को गुप्तकाशी पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ा।
🌥 मौसम अपडेट


Spread the love