पद्मनाभन को 30 मई, 2025 से टाटा केमिकल्स का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। इस संबंध में कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दे दी है।


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह
चंद्रशेखरन ने कहा-धन्यवाद
चंद्रशेखरन ने 28 मई को बोर्ड को लिखे अपने पत्र में कहा- अपनी वर्तमान और भविष्य की प्रतिबद्धताओं का मूल्यांकन करने के बाद मैंने बोर्ड से हटने का फैसला किया है। टाटा केमिकल्स बोर्ड की अध्यक्षता करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है और मैं अपने कार्यकाल के दौरान मिले समर्थन और सहयोग के लिए दिल से आभारी हूं। वहीं, कंपनी ने नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिशों के आधार पर अतिरिक्त निदेशक (गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र) के रूप में मोदन साहा की नियुक्ति को भी मंजूरी दी।
घाटे में है कंपनी
बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में टाटा केमिकल्स को 67 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। एक साल पहले की अवधि में कंपनी को 818 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी की कुल आय मामूली घटकर 3,551 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3,589 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का मुनाफा पिछले वर्ष के 449 करोड़ रुपये से घटकर 354 करोड़ रुपये रह गया। कुल आय भी पिछले वित्त वर्ष के 15,707 करोड़ रुपये से घटकर 15,112 करोड़ रुपये रह गई।
शेयर का हाल
टाटा केमिकल्स के शेयर की बात करें तो 895.20 रुपये पर है। एक दिन पहले के मुकाबले बुधवार को शेयर में मामूली गिरावट दर्ज की गई। इसी साल मार्च में शेयर 756.45 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। वहीं, पिछले साल अक्टूबर महीने में 1,244.70 रुपये पर शेयर जा पहुंचा। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

