उत्तराखंड में भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों का स्थानंतरण हुआ है। नए पद का प्रभार उन्हें सौंपा गया है। तबादले औ नियुक्ति को लेकर कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग ने आदेश जारी किया है।

Spread the love

एक जिले के जिला पदाधिकारी बदले गए हैं। कुछ विभागों के अपर सचिव और निदेशक पद के प्रभार में बदलाव हुआ है। सरकार ने तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया गया है। आइए जानें किसे कहाँ भेजा गया है-

इस जिले के डीएम बदले (Uttrakhand IAS Transfer)

बैच 2011 के आईएएस अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को उद्धम सिंह नगर का डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इससे पहले वह शहरी विकास विभाग के अपर सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

इन आईएएस अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी (IAS Transfer Posting News)

  • बैच 2015 के आईएएस अधिकारी नीतिका खण्डेवाल को शहरी विकास निदेशालय, देहरादून का निदेशक बनाया गया है। इससे पहले वह अपर सचिव-ग्राम्य विकास, अपर सचिव-सूचना प्रौद्योगिकी सुराज और विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
  • बैच 2017 के आईएएस अफसर गौरव कुमार को अपर सचिव-समाज कल्याण विभाग, आयुकर दिव्यंगजन को स्थानंतरित करके अपर सचिव-शहरी विकास विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी पद पर नियुक्त किया गया है।

Spread the love