उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण शुक्रवार को बाबा बौखनाग देव के मंदिर भाटिया गाँव दर्शन को पहुँची जहां उन्होंने बाबा बौखनाग के गर्वग्रहः में पूजा अर्चना के साथ भगवान बौखनाग देवता से आशीर्वाद लिया। आपको बताते चले कि उत्तरकाशी के गंगा और यमुना के मध्य बौखटिब्बा में बाबा बौखनाग देवता बिराजमान है और आजकल बौखनाग देव की भोग मूर्ति व उत्सव देवडोली ग्राम भाटिया के मंदिर में बिराजमान है। दरसअल सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को तीन दिन के भीतर बाहर निकलने , शिव के रूप में सुरंग के बाहर चिन्ह दिखाई देने व हाथ से भी खुदाई कर सभी मजदूरो को सुरक्षित निकालने की बात सच हो गयी। मजदूरों के सुरक्षित निकलने के बाद ग्राम भाटिया में वी वी आई पी के आने का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही रितु खंडूरी ने कहा कि चार नए जिलों को लेकर वह लगातार पक्ष में रही हैं क्योंकि वह खुद भी कोटद्वार से हैं और लगातार नए जिले बनाने को लेकर अपना पक्ष भी रख चुकी हैं।
चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी संयुक्त समिति
डॉ. जे. एस. बौहान
गणेश रमोला
अध्यक्ष: बालगोविन्द डोभाल,
माननीय अध्यक्षा महोदया
उत्तराखंड विधानसभा देहरादून, उतराखंड
विषयः- राज्यआन्दोलनकारीयों के 10% क्षेतिज आरक्षण वहाली हेतु विशेष सत्र आहूत किये जाने के सम्बन्ध में
जगवीर सिंह भण्डारी
,सुलोचना गौह
,किताब सिंह रावत
,भगवती भडी
,सुंदर लाम सिलवाल
,चौहान के साथ
,राम प्रकाश रतूड़ी
,कमसिंह रावत
,पूर्ण सिंह चौहान
,विनोद प्रसाद गैरोला
कार्यकारिणी सदस्य,
अर्जुन सिंह रावत
,जगमोहन सिंह रावत
,बचन शाह
,भागेन्द्र गौड़,
,रघुवीर सिंह पंजार
,चैन सिंह रावत
,भजन सिंह राणा
,मोहन सिंह रावत,
निवेदन करना है कि यमुनाघाटी के नगालोक के अंतर्गत ग्राम भाटिया में बाबा बीखनाग मंदिर में दर्शनार्थ हेतु समस्त राज्य आंदोलनकारी आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हैं
- 9 नवम्बर 2023 को राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रवर समिति द्वारा १०% अतिज आरक्षण का विधेयक आपके पास पहुंचाया गया है, किन्तु दो माह का समय व्यतित होने के बावजूद उत्तराखंड सरकार द्वारा विशेष सत्र अभी तक आहूत नहीं किया गया है जिसमे उत्तराखंड के समस्त राज्य आंदोलनकारी आहत एवं ठगा महसूस कर रहे हैं।
- राज्य आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा दिया जाय।
- राज्य आदोलनकारियों को एक समान पेंशन रु. 15000/ (पन्द्रह हजार । प्रति माह किया जाय।
अत महोदया जी से निवेदन है कि उपरोक्त बिंदुओं को मध्यनजर रखते हुए उक्त मांगों को यथाशीघ्र स्वीकृत करने का कष्ट करे।
समस्त राज्य राज्य आन्दोलनकारी
सयुक्त समिति संगठन
यमुनाघाटी नौगांव उत्तरकाशी, उत्तराखंड