ज़िंदगी ज़िंदाबाद संस्था की अनूठी पहल – कीरतपुर में “मानवता के घर” का शुभारंभ, जरूरतमंदों को मिलेगा सहारा

Spread the love

रुद्रपुर। समाजहित में निरंतर सक्रिय संस्था ज़िंदगी ज़िंदाबाद ने एक और नई मिसाल पेश की है। संस्था ने कीरतपुर में “मानवता के घर” का शुभारंभ किया है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुएं जैसे कपड़े, खाना, जूते, किताबें और दवाइयां उपलब्ध कराना है।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट

इस मानवता के घर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था से जुड़े करमजीत सिंह चन्ना ने की, जबकि संचालन जुगल वल्लभ गोस्वामी ने संभाला। इस अवसर पर करमजीत सिंह चन्ना ने कहा कि वे समाजसेवा के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और जनहित के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

गौरतलब है कि ज़िंदगी ज़िंदाबाद संस्था समाजसेवा के क्षेत्र में पहले भी उल्लेखनीय कार्य कर चुकी है। संस्था ने अब तक कई सामूहिक विवाह आयोजित कर सैकड़ों जोड़ों को वैवाहिक बंधन में बांधा है। इसके अलावा असमर्थ बच्चों को शिक्षा की सुविधा, मेडिसिन बैंक, और मात्र 5 रुपये में भोजन जैसी सेवाएं भी नियमित रूप से प्रदान की जा रही हैं। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी संस्था ने अब तक 10,000 से अधिक पौधारोपण कर सराहनीय योगदान दिया है।

मानवता के घर की स्थापना के लिए भूमि का सहयोग दीपक चराया ने किया। विधायक शिव अरोरा ने भी विधायक निधि के माध्यम से इस पहल में योगदान दिया, हालांकि वे निजी कारणों से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। वहीं, शहर के महापौर विकास शर्मा ने भी अपनी अनुपस्थिति के बावजूद फोन पर इस नेक कार्य की सराहना की और संस्था को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि तिलक राज बेहड़ ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा, “ज़िंदगी ज़िंदाबाद संस्था न केवल समाज के कमजोर वर्गों के लिए सहारा बनी है, बल्कि उसने हर परिस्थिति में जरूरतमंदों की मदद की है। कोरोना काल में भी संस्था के प्रयास प्रशंसनीय रहे हैं।”

इस अवसर पर समाजसेवी भारत भूषण चुघ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा, तजिंदर सिंह विर्क, अभिषेक अग्रवाल, श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा कमेटी रुद्रपुर और श्री गुरुद्वारा कमेटी आवास विकास दशमेश नगर के सदस्य, दलजीत कौर, अंग्रेज सिंह, अमित कालड़ा, गुरदीप सिंह, रंजीत सिंह, हरजिंदर सिंह लाडी, पूजा शर्मा, सुप्रीत सिंह, संजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, हरविंदर सिंह चुघ, गुरवीर सिंह बराड़, मक्खन सिंह, अर्जुन सिंह, अजमेर सिंह, दलजिंदर सिंह कुक्कू, दलविंदर सिंह, अशोक गौतम, प्रमोद मित्तल, मनीष मित्तल और श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट सितारगंज की टीम समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने “मानवता के घर” को मानवता की सच्ची मिसाल बताते हुए संस्था के कार्यों की सराहना की और भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।


Spread the love