उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025: रुद्रपुर में ऐतिहासिक ग्राउंडिंग सेरेमनी, ₹1 लाख करोड़ से अधिक का निवेश धरातल पर रुद्रपुर, 19 जुलाई 2025 | संवाददाता – अवतार सिंह बिष्ट

Spread the love

रुद्रपुर,उत्तराखंड के औद्योगिक भविष्य को एक नई गति और दिशा देने वाला ऐतिहासिक क्षण आज रुद्रपुर की धरती पर दर्ज हुआ, जब माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी की गरिमामयी उपस्थिति में उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025 के अंतर्गत ₹1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश की ग्राउंडिंग सेरेमनी भव्य रूप से आयोजित की गई।

इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, योग गुरु स्वामी रामदेव, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, सांसद अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी, राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायकगण, निवेशकगण, उद्यमी वर्ग तथा देश-विदेश के उद्योग समूहों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

मुख्य आकर्षण और घोषणाएं: ₹1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश की ग्राउंडिंग का राष्ट्रीय स्तर पर पहला आयोजन। ₹1342 करोड़ की 19 प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास। MSME, ऑटोमोबाइल, फार्मा, कृषि प्रसंस्करण, ड्रोन टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य सेवाओं, पर्यटन व शिक्षा क्षेत्रों में निवेश की पुष्टि। युवाओं के लिए हज़ारों नौकरियों और स्वरोजगार के अवसरों के सृजन का रोडमैप।विकास की नई संकल्पना: औद्योगिक क्रांति 2.0,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे औद्योगिक क्रांति 2.0 की संज्ञा देते हुए कहा:“यह उत्सव केवल पूंजी निवेश नहीं, बल्कि युवाओं की आशाओं, मातृभूमि की संभावनाओं और एक आत्मनिर्भर उत्तराखंड के निर्माण की नींव है।”उन्होंने इस बात पर बल दिया कि यह निवेश सिर्फ कॉरपोरेट सेक्टर का नहीं, बल्कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के जीवन में बदलाव लाने का यज्ञ है।


स्वामी रामदेव की प्रेरणादायी उपस्थिति

योगगुरु स्वामी रामदेव ने इस अवसर पर कहा:उत्तराखंड केवल योग और अध्यात्म की भूमि नहीं, बल्कि उद्यमिता और नवाचार का भी केंद्र बन चुका है। योग के साथ उद्योग का यह मेल भारत के आर्थिक दर्शन को मजबूती देगा।”


किन-किन क्षेत्रों में हुआ निवेश?पंतनगर-सिडकुल में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं ई-मोबिलिटी सेक्टरहरिद्वार में फार्मा और आयुष क्लस्टरऊधमसिंहनगर में फूड प्रोसेसिंग हबअल्मोड़ा-पिथौरागढ़ में हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट आधारित उद्योगचारधाम मार्ग और टनकपुर-बागेश्वर रेल कॉरिडोर के साथ पर्यटन निवेश


अमित शाह का संबोधन: आत्मनिर्भर उत्तराखंड की झलककेंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड आज निवेश के राष्ट्रीय मानचित्र पर चमक रहा है। यह पर्वतीय राज्य अब उद्योग, सेवा और नवाचार का मॉडल बन रहा है।”उन्होंने सहकारिता क्षेत्र में संभावनाओं को भी रेखांकित किया और बताया कि कैसे राज्य में सहकारी डेयरियों, PACS और एफपीओ मॉडल को राष्ट्रीय फलक पर लाया जाएगा।

विभिन्न संगठनों की भागीदारी,सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा गृह मंत्री को स्मृति चिह्न भेंट विहान सांस्कृतिक संस्था, अल्मोड़ा द्वारा स्वागत गीत एवं मंगलाचरण की प्रस्तुति,Tata Motors, C-Glass, ITC, Patanjali, Infosys, Hero Electric, Mother Dairy सहित दर्जनों कंपनियों की भागीदारी


अंतिम टिप्पणी: एक राज्य, एक संकल्प

इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि उत्तराखंड केवल प्राकृति और संस्कृति का गढ़ नहीं बल्कि उद्योग, नवाचार और युवाशक्ति का नया केंद्र बनने को तैयार है।
यह निवेश देवभूमि की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भरता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के पथ पर ले जाने की बुनियाद है।


लेखक: अवतार सिंह बिष्ट, विशेष संवाददाता – रुद्रपुर📷 तस्वीरें: डायमंड गैलरी से लाइव कवरेज टीम द्वारा



Spread the love