उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: 22,429 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित, 11,082 पदों पर होगा मतदान

Spread the love

रुद्रपुर,देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की चुनावी प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने आंकड़े जारी कर दिए हैं। प्रदेश में पंचायतों के विभिन्न 66,418 पदों के मुकाबले कुल 5,019 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया है। इसके चलते प्रदेश में 22,429 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। अब 11,082 पदों पर मतदान कराया जाएगा।

संवाददाता,हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/ अवतार सिंह बिष्ट/उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी!

चुनाव आयोग के अनुसार, इन पदों के लिए कुल 32,580 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मतदान दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में 17,829 उम्मीदवार और दूसरे चरण में 14,751 उम्मीदवार किस्मत आजमाएंगे।

जिला पंचायत सदस्य के लिए 08 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जबकि शेष 350 पदों पर 1,587 उम्मीदवार मुकाबले में हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 240 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं, जबकि 2,732 पदों पर 9,194 उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे।ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए 1,361 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। शेष 6,119 पदों के लिए 17,564 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। वहीं, सदस्य ग्राम पंचायत के पद पर सबसे अधिक 20,820 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शेष 1,881 पदों के लिए 4,235 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की जा रही है।



Spread the love