हालांकि यहां भी मैदानी जिलों समेत कुछ इलाकों में लोग गर्मी से परेशान हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 18 जून तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। विभाग का कहना है कि इसके बाद प्रदेशभर में तापमान में कमी आने से गर्मी से निजात मिलेगी।


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट
आज भी कई जगहों पर होगी बारिश
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में गुरुवार को हल्की बारिश हुई। गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों-चमोली, उत्तरकाशी समेत कई जगह बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। देहरादून में सुबह से धूप खिली रही। इस दौरान उमस भरी गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। इसके बाद दोपहर और शाम को कई जगह हुई हल्की बारिश से लोगों को राहत का अहसास हुआ। हरिद्वार-रुड़की में लोग दिनभर गर्मी से दो-चार हुए। कुमाऊं मंडल में गुरुवार को पहाड़ी इलाकों के साथ ही मैदान के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। हल्द्वानी समेत मैदान के अधिकांश क्षेत्र चिपचिपी गर्मी और उमस से जूझते रहे। बागेश्वर के कपकोट, कांडा और दुग-नाकुरी में बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक झमाझम बारिश हुई।
मौसम को लेकर सतर्कता बरतें
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके चलते 13 जून से 18 जून तक उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पिथौरागढ़-बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया, लोगों को गाड़-गदेरे के पास नहीं जाने और भूस्खलन क्षेत्रों में एहतियात बरतने की अपील की गई है।

