मुंबई में हुए 26/11 हमले में शामिल तहव्वुर राणा के साथ दिल्ली, आगरा और हापुड़ की यात्रा करने वाली ‘मिस्ट्री’ गर्ल आखिर कौन थी? रेकी के काम में राणा का साथ देने वाली वह लडक़ी तहव्वुर राणा की गर्लफ्रेंड थी या ट्रेंड आतंकी एनआईए अब इस बात का लगाने में जुट गई है।

Spread the love

इसके लिए एनआईए तहव्वुर से एक गवाह का आमना सामना भी कराने जा रही है। बताया जा रहा है कि गवाह से एनआईए इस बात की तस्दीक पहले ही कर चुकी है कि राणा की भारत यात्रा के दौरान उसके साथ एक लडक़ी भी थी। यह लडक़ी हर समय उसके साथ ही रहती थी।

शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

जांच एजेंसी ने राणा से चार घंटे तक पूछताछ की। एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में राणा खुलकर कुछ नहीं बोल रहा। वह बार बार अपनी बीमारी का हवाला देता है। हालांकि पूछताछ में जांच एजेंसी ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगने की बात कही है।

एनआईए के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो अभी तहव्वुर राणा के लश्कर ए तैयबा और आईएसआई के साथ रहे संबंधों को खंगाला जा रहा है। उससे पूछा जा रहा है कि वह मुंबई हमले के दौरान किस किस के संपर्क में था। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना के साथ उसके संबंधों को भी खंगाला जा रहा है।

एनआईए राणा की आवाज का सैंपल लेने पर भी विचार कर रही है। इसका मिलान उसकी कॉल रिकॉर्डिंग से किया जाएगा। आवाज के नमूने मैच होने से उसके ऊपर कानूनी शिकंजा और भी ज्यादा कस जाएगा। इसके अलावा राणा की हैंड राइटिंग के सैंपल भी लिए जाएंगे। अभी तक की पूछताछ में राणा सहज नहीं दिख रहा। वह बार बार बात को घुमाने का प्रयास कर रहा है।

मुंबई हमलों को लेकर 231 बार बातचीत

एनआईए अधिकारी ने बताया कि तहव्वुर राणा का कहना है कि मुंबई हमले को लेकर उसकी डेविड कोलमैन हेडली से तकरीबन 231 बार बातचीत हुई थी। राणा मुंबई हमले से 5 दिन पहले तक खुद भी मुंबई में था। अब एनआईए इस बात का पता लगा रही है कि हेडली के साथ इतनी बार बातचीत का मकसद क्या था। इसके अलावा उनके संपर्क में कौन कौन था? किसने राणा और हेडली को भारत में मदद की? जांच एजेंसी यह जानना चाहती है।

क्या था राणा की हापुड़ और आगरा यात्रा का मकसद

तहव्वुर राणा ने भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के अलावा आगरा और हापुड़ की यात्रा की थी। इन दोनों शहरों में उसकी यात्रा का क्या मकसद था यह जानना एनआईए के लिए जरूरी हो गया है। दिल्ली में तो राणा ने नेशनल डिफेंस कॉलेज तथा चाबड़ हाउस की रेकी की थी। मगर, हापुड़ व आगरा की यात्रा के पीछे इसके क्या इरादे थे इसके लिए भी उससे पूछताछ चल रही है। एजेंसी पता लगा रही है कि कहीं इन शहरों में राणा के कोई संपर्क सूत्र तो नहीं थे। जिनकी मदद लेकर वह मुंबई जैसा हमला कराने का मंसूबा पाल रहा हो?

गवाह से आमना सामना होने पर सामने आएगा सच

एनआईए अधिकारी ने बताया कि मुंबई में हेडली के ठहरने का प्रबंध करने वाला एक गवाह उसके हाथ लगा है। यह गवाह राणा का बेहद करीबी है। इस गवाह को राणा के साथ घूमने वाली युवती के विषय में भी जानकारी है। हालांकि राणा ने युवती को अपनी पत्नी बताया था। लेकिन एजेंसी मान रही है कि युवती रेकी के दौरान राणा अपनी पत्नी को साथ लेकर नहीं चलेगा। ऐसे में कहीं वह युवती ट्रेंड आतंकी तो नहीं थी इसका पता लगाने के लिए राणा से जल्द गवाह का आमना सामना कराया जाएगा।

आखिर कौन हैं वो 17 आतंकी

एनआईए ने राणा से पूछताछ के लिए 17 आतंकियों की लिस्ट तैयार की है। देश के विभिन्न जेलों में बंद इन आतंकियों से तहव्वुर राणा का संबंध रहा है। एनआईए अब इन आतंकियों का एक-एक करके तहव्वुर राणा से आमना सामना करवाएगी। इससे पता चल सकेगा कि राणा की जड़ें कितनी गहरी थीं। एनआईए के अनुसार राणा फिलहाल इस तरह की बातों से इंकार कर रहा है मगर, माना जा रहा है कि आतंकियों से आमना सामना होने पर कुछ नया खुलासा हो सकता है।


Spread the love