आदर्श कॉलोनी में प्रस्तावित शराब ठेके के खिलाफ उग्र विरोध, पूर्व विधायक ठुकराल के नेतृत्व में महिलाओं ने संभाला मोर्चा

Spread the love

रुद्रपुर, आदर्श कॉलोनी घास मंडी क्षेत्र में प्रस्तावित शराब ठेके के खिलाफ बीते तीन दिनों से भारी जनविरोध देखने को मिल रहा है। स्थानीय नागरिकों, विशेषकर महिलाओं ने टेंट लगाकर धरना देते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध की अगुवाई पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी नागरिकों ने आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ठेके को तत्काल हटाने की मांग की।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि वार्ड नंबर 30 और 36 के बीच प्रस्तावित यह शराब ठेका एक संवेदनशील स्थान पर खोला जा रहा है, जो कि सार्वजनिक पार्क, जनता इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर, गुरुनानक पब्लिक स्कूल, पीएसी रोड पर स्थित मंदिरों और घनी आबादी के बेहद करीब है। यहाँ प्रतिदिन सैकड़ों स्कूली बच्चे, महिलाएं और श्रद्धालु आवाजाही करते हैं। ऐसे में शराब ठेका खुलने से क्षेत्र का सामाजिक सौहार्द और शांति व्यवस्था भंग होने की पूरी आशंका है।

आक्रोशित महिलाओं को धरना स्थल पर टेंट में बैठाकर प्रमुख नागरिकों के साथ ठुकराल के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी नाथूराम जोशी का जिलाधिकारी आवास पर घेराव किया गया। इसके बाद एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया से मुलाकात कर जन भावनाओं से अवगत कराया और ठेके को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग रखी।

जिलाधिकारी भदोरिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, जिला आबकारी अधिकारी नाथूराम जोशी, तहसीलदार दिनेश कुटोला, आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट समेत अधिकारियों का संयुक्त दल धरना स्थल पर भेजा। वहाँ अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि जब तक नया स्थान तय नहीं हो जाता, तब तक आदर्श कॉलोनी में शराब का ठेका नहीं खोला जाएगा।

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख जनप्रतिनिधियों में वार्ड 30 के पार्षद गौरव खुराना, वार्ड 36 के पार्षद जितेश शर्मा, वार्ड 28 के पार्षद चिराग कालड़ा, वार्ड 32 के पार्षद गौरव गिरी के साथ पूर्व सभासद विजयपाल सिंह, सुनील सिंह, बंटी, किरण पाल सिंह, उमेश सागर, विकास कुमार, संतोष, सचिन सागर, कैलाश शर्मा, दीपक कुमार, ममता रानी, लता देवी, हरि सिंह सागर, सरोज अरोड़ा, ओमवती देवी सहित सैकड़ों नागरिक मौजूद रहे।

प्रदर्शनकारी नागरिकों ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन ने जल्द ही इस शराब ठेके को अन्यत्र स्थानांतरित नहीं किया, तो आंदोलन को और अधिक उग्र रूप दिया जाएगा।



Spread the love