
रुद्रपुर। विजडम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार, 26 सितंबर 2025 को “कुत्तों के प्रति दया भाव रखते हुए सुरक्षित कैसे रहें” विषय पर एक शैक्षिक व रोचक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संचालन सुश्री सुचित्रा रावत ने किया, जिसमें कक्षा 7 और 8 के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को कुत्तों के व्यवहार और उनके शारीरिक हाव-भाव को समझने संबंधी उपयोगी जानकारी दी गई। चर्चा में यह बताया गया कि कुत्तों की भाषा और संकेतों को समझकर न केवल उनसे सुरक्षित रहा जा सकता है बल्कि उनके प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण भी विकसित किया जा सकता है।
इस अवसर पर विदेशी अतिथियों — श्री फैब्रीस (फ्रांस), श्री सिरगी (यूक्रेन) और श्री जुजार (यूनाइटेड किंगडम) ने अपनी उपस्थिति से बच्चों का उत्साह बढ़ाया। वहीं रुद्रपुर टीम के एनिमल केयर ऑफिसर श्री शिव गिरी ने व्यावहारिक जानकारी साझा करते हुए कार्यक्रम को और भी ज्ञानवर्धक बना दिया।
विद्यालय के प्रबंधक श्री गोपाल सिंह पटवाल, प्रधानाचार्या डॉ. श्वेता मधवाल, उप प्रधानाचार्या श्रीमती साक्षी मिश्रा और समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यशाला में सक्रिय सहभाग करते हुए अपने अनुभव बच्चों के साथ साझा किए।
इस समवेत प्रयास में सड़क पर रहने वाले कुत्तों के व्यवहार, उनके प्रति मानवीय दृष्टिकोण और सुरक्षित सह-अस्तित्व पर गहन समझ विकसित की गई। कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए न केवल शिक्षाप्रद रही बल्कि जागरूकता बढ़ाने और प्रेरणा देने वाली भी सिद्ध हुई।


