पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, कराची में कैसर फारूक की गोली मारकर हत्या की गई है।
डॉन ने लिखा है, कि पुलिस का मानना है, कि कैसर फारूख को निशाना बनाकर मारा गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा के एक और मोस्ट वांटेड आतंकवादी कैसर फारूक को पाकिस्तान के कराची में “अज्ञात लोगों” ने गोली मार दी गई है। मुफ्ती कैसर फारूक, लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक सदस्यों में से एक और वैश्विक आतंकवादी हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था।
हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, अवतार सिंह बिष्ट, जर्नलिस्ट फ्रॉम उत्तराखंड, अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद
हालांकि, हम इस घटना की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
लेकिन, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है, कि कैसर फारूख जा रहा होता है और अचानकर उसके ऊपर गोलीबारी होने लगती है। हालांकि, वो भागने की कोशिश करता है, लेकिन भाग नहीं पाता है और मौके पर ही उसकी मौत हो जाती है।