मिनी गोल्फ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में 9 वी सीनियर महिला एवम पुरुष मिनीगोल्फ चैंपियनशिप 2023- 24 का आयोजन दिनांक 3 मार्च से 6 मार्च 2024 तक जिला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मानपुर,नागपुर,महाराष्ट्र में कराया गया। इसमें उत्तराखंड के महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें पुरुष वर्ग में उत्तराखंड की टीम द्वितीय तथा महिला वर्ग में उत्तराखंड की टीम तृतीय स्थान पर रही मिनीगोल्फ एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट डी.के. शर्मा ने बताया की उत्तराखंड की महिला एवं पुरुष टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। उत्तराखंड टीम के चीफ डे मिशन डॉक्टर नागेंद्र शर्मा क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय ने बताया की उत्तराखंड की पुरुष एवं महिला वर्ग की टीम में स्टॉक एवं नॉकआउट फियरवे दोनों चैम्पियनशिप में प्रतिभाग किया। स्ट्रोक मैच में पुरुष वर्ग स्ट्रोक डबल इवेंट में मयंक सुंदरियाल एवम संजय भट्ट ने स्वर्ण पदक तथा टीम इवेंट में अभय बिष्ट, पवन सिंह बिष्ट, सुनिल,दीपक अधिकारी, तेजस्वी कुमार, तुषार भंडारी ने रजत पदक तथा सिंगल इवेंट में मनदीप सिंह ने कांस्य पदक एवम मिक्स डबल इवेंट में योगेश पांडेय एवम वैशाली पांडेय ने कांस्य पदक प्राप्त किया। महिला वर्ग स्ट्रोक टीम इवेंट में प्रगति दुमका,अंजलि गंगवार, कशिश शर्मा,कंचन रौतेला,भावना पांडे,स्वेता भाकुनी ने स्वर्ण पदक तथा डबल इवेंट में दिया महर एवं दिया उप्रेती ने रजत पदक तथा सिंगल इवेंट में कामिनी ने कांस्य पदक अर्जित किया। नॉकआउट फेयरवे मैच में पुरुष वर्ग टीम इवेंट में योगेश पांडे,मयंक सुंदरियाल,संजय भट्ट,सुमित मेहता,चेतन भट्ट,मनदीप सिंह ने कांस्य पदक एवं सिंगल इवेंट में सुनील ने कांस्य पदक अर्जित किया महिला टीम इवेंट में दिया महर,दिया उप्रेती,वैशाली पांडे सुषमा मेहरा,कामिनी,मनजोत कौर ने कांस्य पदक अर्जित किए। उत्तराखंड की मिनी गोल्फ महिला एवं पुरुष टीम ने कुल दो स्वर्ण दो रजत एवं छह कांस्य पदक अर्जित किए। उक्त टीम के मैनेजर अंकुश रौतेला लक्ष्मी काला और जया पांडेय रही। डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया इस महिला एवं पुरुष मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में कुमाऊं विश्वविद्यालय के 17 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने समस्त खिलाड़ियों एवम उनके प्रशिक्षको और क्रीडा अधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा को बधाई देते हुए कहा अगले सप्ताह सभी विश्वविद्यालय के पदक विजेता खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय नैनीताल बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। उक्त उपलब्धि पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, दुर्गेश डिमरी, वित्त नियंत्रक अनीता आर्य, डॉ.संजीव आर्य, परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा, प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. ललित तिवारी, सुरेश चंद्र पांडेय, मुरकर्जी निर्माण,डॉ. डी.के सिंह, प्रो. डी.डी.जोशी, प्रो. डी.सी.पंत, प्रो. एन.एस.बनकोटी, प्रो. वी.के.अग्रवाल, प्रो. शुभाष वर्मा, प्रो. एम.सी.पाण्डे, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. सुरेन्द्र नेगी, डॉ. सुदर्शन कुमार, भूपेश दुमका, नगर आयुक्त नरेश दुर्गपाल, सहायक खेल निर्देशक संजीव पौरी,सहायक खेल निर्देशक रसिका सिद्दीकी,जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरिश कुमार, जे.बी.सिंह, अपजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, भारत भूषण चुघ, एडवोकेट धर्मेंद्र शर्मा, कैलाश कोठारी, विजेंद्र चौधरी सुरेंद्र पाल राजीव चौधरी योगेश जोशी सहित अनेकों खेल संगठन बधाई दी ज्ञात रहे कि उत्तराखंड मिनी गोल्फ पुरुष एवं महिला वर्ग की टीम ने 37 वह राष्ट्रीय खेलों गोवा में एक स्वर्ण पदक एवम दो कांस्य पदक प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया था। डॉक्टर नागेंद्र शर्मा
Spread the loveरुद्रपुर: आज पंतनगर संजय कॉलोनी और मस्जिद कॉलोनी के निवासियों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के आवास पर पहुंचकर नगला नगर पालिका में अपनी कॉलोनियों को शामिल करने […]
Spread the love इस अवसर पर पीएम मोदी सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में डाक टिकट और सिक्के जारी करेंगे. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया […]
Spread the loveरूद्रपुर, 20 नवंबर, 2024/सू.वि.- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत आवास पूर्ण किये जाने पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में […]