रूद्रपुर 29 अप्रैल, 2024- एनआरएलएम के अन्तर्गत निर्मित नारी शक्ति कलस्टर न्याय पंचायत बिगवाड़ा के सदस्यों द्वारा काशीपुर रोड ग्रोथ सेन्टर में ’’दीदी किचन एवं कैफे ’’ प्रारम्भ किया गया। नारी शक्ति कलस्टर के अध्यक्षा चन्द्रमणी दास ने सोमवार को फीता काटकर दीदी कैफे एवं किचन का शुभारम्भ किया।न्याय पंचायत बिगवाड़ा नारी शक्ति कलस्टर के अन्तर्गत 08 ग्राम संगठन व 63 स्वंय सहायता समूहों के 651 महिलाएं कलस्टर से जुड़ी है। दीदी किचन एवं कैफे में फस्टफूड मोमो, चाय, कॉफी, खीर, मैक्रोनी आदि बनाया जा रहा है साथ ही आउटलेट में जूस, आचार, दाल, मसाले व हैण्डीक्राफ्ट आदि उपलब्ध है। कलस्टर की अध्यक्षा ने कहा कि दीदी किचन एवं कैफे को लेकर समूह की महिलाएं काफी उत्साहित है। उन्होने कहा कि कैफे एवं किचन के साथ ही समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनका आर्थिक स्तर और मजबूत करने का कार्य किया जायेगा। उन्होने में दीदी कैफे एंव किचन संचालित करने हेतु ग्रोथ सेंटर उपलब्ध कराने के लिये प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
Spread the loveबार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस रोहिंटन नरीमन ने कहा कि इस संशोधन जो भी हासिल किया है, वह संविधान के उलटने से कम नहीं है। […]
Spread the loveमुख्यमंत्री योगी ने कहा, “याद करो 500 साल पहले बाबर के आदमी ने अयोध्या कुंभ में क्या किया था। संभल में भी यही हुआ था और बांग्लादेश में […]
Spread the loveइस पूरे विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रतिक्रिया भी सामने आई. उन्होंने भी प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को घोर आपत्तिजनक और दुर्भाग्यपूर्ण […]