अल्मोड़ा जिले के ताकुला ब्लॉक में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मंसारीनाला चौड़ा में विगत कुछ समय पहले शिक्षकों की कमी की खबर प्रकाशित हुई थी , जिसमें रिक्त पदों और अन्य कुछ पदों पर अस्थाई रूप से नियुक्त शिक्षकों, के विषयों का ज्ञान बच्चों को नहीं मिल पा रहा है ऐसी खबर प्रकाशित हुई थी। विगत 30 अप्रैल को जारी उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में यहाँ पर नियुक्त 05 विषयों के अतिथि शिक्षकों का जो रिजल्ट आया है, उनमें हिंदी में नियुक्त कविता कविता कांडपाल प्रवक्ता हिन्दी 97% ,मोहम्मद फुरकान प्रवक्ता अंग्रेजी 93%अंक,रसायन विज्ञान मै अंकित कुमार 93 % अंक, बसन्त वल्लभ जोशी अर्थशास्त्र 72% अंक, दीप चंद्र जोशी संस्कृत 68 % अंक बच्चों द्वारा प्राप्त किये गए हैं,जिसमें बच्चों, उनके परिजनों,विद्यालय के प्रधानाचार्य और सभी स्थाई, और अतिथि शिक्षकों का योगदान सराहनीय है। अतिथि शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी ताकुला सभी
शिक्षकों का उनके योगदान के लिए धन्यवाद करती है, तथा बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें देती है।
(समस्त ब्लाक कार्यकारिणी ताकुला अल्मोड़ा)
(स्लोगन)अतिथि शिक्षक की भूमिका पोषण करना और चुनौती देना है, जबकि छात्र अपनी शिक्षा का नेतृत्व स्वयं करते हैं। इसका मतलब यह है कि उत्तराखंड के अतिथि शिक्षक कक्षा का समय छात्रों के साथ मिलकर काम करने में बिताता है, और प्रत्येक शिक्षार्थी को वह सहायता प्रदान करता है जिसकी उन्हें आवश्यकता होती है।
बोर्ड परीक्षा के बेहतर परिणाम में अतिथि शिक्षकों की भूमिका
अल्मोड़ा जिले के ताकुला ब्लॉक में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मंसारीनाला चौड़ा में विगत कुछ समय पहले शिक्षकों की कमी की खबर प्रकाशित हुई थी , जिसमें रिक्त पदों और अन्य कुछ पदों पर अस्थाई रूप से नियुक्त शिक्षकों, के विषयों का ज्ञान बच्चों को नहीं मिल पा रहा है ऐसी खबर प्रकाशित हुई थी। विगत 30 अप्रैल को जारी उत्तराखंड बोर्ड का जो रिजल्ट आया है वह 100% है , यहाँ पर नियुक्त 05 विषयों के अतिथि शिक्षकों के विषयों में बच्चों द्वारा सर्वाधिक इस प्रकार अंक प्राप्त किये गए।हिंदी में नियुक्त कविता कांडपाल प्रवक्ता हिन्दी 97 अंक,मोहम्मद फुरकान प्रवक्ता अंग्रेजी 93 अंक,रसायन विज्ञान मै अंकित कुमार 93 अंक, बसन्त वल्लभ जोशी अर्थशास्त्र 72 अंक, दीप चंद्र जोशी संस्कृत 68 अंक बच्चों द्वारा प्राप्त किये गए हैं,जिसमें बच्चों, उनके परिजनों,विद्यालय के प्रधानाचार्य और सभी स्थाई, और अतिथि शिक्षकों का योगदान सराहनीय है। अतिथि शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी ताकुला सभी
शिक्षकों का उनके योगदान के लिए धन्यवाद करती है, तथा बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें देती है।
(समस्त ब्लाक कार्यकारिणी ताकुला अल्मोड़ा)