Spread the love

भीमताल हैड़ाखान भूडिया निवासी मोहित कुमार का शव आज तीन दिन बाद रानी बाग में गौला नदी में मिल गया है पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने मृतक परिवार जनों को इस बात की सूचना उनके धर जा कर दियी इसके बाद पनेरू ग्रामीण जनता के साथ पोस्टमार्टम हाउस हल्द्वानी पहुंच कर परिवार जनों के साथ मृतक पहचान कियी परिवार जनों के मोहित आन्तरिक निशाना के कारण पहचान हो सकी इसके बाद पनेरू ने ग्रामीणों के साथ पोस्टमार्टम हाउस में उपस्थित लहसीलदार से तत्काल दैवीय आपदा प्रबंधन मृतक परिवार जनों को चार लाख रुपए तथा प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपए दिए जाने की मांग करी जिस पर तहसीलदार द्वारा मौखिक रूप सहमति जताई पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने इस दौरान कहा कि शासन प्रशासन को अभी और आधुनिक शैली के उपकरण उपलब्ध करायें जायें क्योंकि ग्रामीण जनता को भी इस दौरान काफी मेहनत करनी पड़ी है पुरे नदी में अभियान के दौरान ग्रामीणों जान जोखिम डालकर साथ निभाया एन डी आर एफ के पास उच्च तकनीक के उपकरण उपलब्ध नहीं हैं भाजपा सरकार को चाहिए कि विशव गुरू तथा आत्म निर्भर की बात करना अच्छा लेकिन शव को ढूंढने में चार दिन लग रहे हैं यह सरकार की नाकामी है भविष्य में इस तरह देरी होने पर जन आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है


Spread the love