भीमताल हैड़ाखान भूडिया निवासी मोहित कुमार का शव आज तीन दिन बाद रानी बाग में गौला नदी में मिल गया है पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने मृतक परिवार जनों को इस बात की सूचना उनके धर जा कर दियी इसके बाद पनेरू ग्रामीण जनता के साथ पोस्टमार्टम हाउस हल्द्वानी पहुंच कर परिवार जनों के साथ मृतक पहचान कियी परिवार जनों के मोहित आन्तरिक निशाना के कारण पहचान हो सकी इसके बाद पनेरू ने ग्रामीणों के साथ पोस्टमार्टम हाउस में उपस्थित लहसीलदार से तत्काल दैवीय आपदा प्रबंधन मृतक परिवार जनों को चार लाख रुपए तथा प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपए दिए जाने की मांग करी जिस पर तहसीलदार द्वारा मौखिक रूप सहमति जताई पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने इस दौरान कहा कि शासन प्रशासन को अभी और आधुनिक शैली के उपकरण उपलब्ध करायें जायें क्योंकि ग्रामीण जनता को भी इस दौरान काफी मेहनत करनी पड़ी है पुरे नदी में अभियान के दौरान ग्रामीणों जान जोखिम डालकर साथ निभाया एन डी आर एफ के पास उच्च तकनीक के उपकरण उपलब्ध नहीं हैं भाजपा सरकार को चाहिए कि विशव गुरू तथा आत्म निर्भर की बात करना अच्छा लेकिन शव को ढूंढने में चार दिन लग रहे हैं यह सरकार की नाकामी है भविष्य में इस तरह देरी होने पर जन आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है
Related Posts
रूद्रपुर 23 अप्रैल 2024 जनसंख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है बढ़ते हुए शहरीकरण एवं आद्यौगिकरण, विकास कार्यों में तेजी तथा कृषि क्षेत्रों में अधिक जल खपत के कारण पानी की मॉग भी बढ़ रही है। भू-जल का अधिक दोहन के कारण भू-जल का स्तर प्रतिवर्ष 4 से 5 फीट गिरता जा रहा है। ऐसे में वर्षा जल का संग्रहण कर अधिकाधिक उपयोग अति आवश्यक हो जाता है। जिलाधिकारी उदयराज सिंह के निर्देशन में अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई सुशील कुमार द्वारा वर्ष 2023-2024 में 148 रिचार्ज शाफ्ट का निर्माण किया गया जिससे 6000 लाख लीटर पानी प्रति हेक्टयर जल रिचार्ज होगा।अधिशासी अभियन्ता सुशील कुमार ने बताया कि वर्षा के समय वर्षा जल का कुछ भाग भूमि सतह के नीचे रिसकर प्राकृतिक रूप से भू-जल में मिल जाता है। जिससे भू-जल भण्डार में वृद्धि होती है। यह एक धीमी प्रक्रिया है और अधिकांश वर्षा का जल व्यर्थ बह जाता है। बहते हुए जल को संग्रहित करके भू-जल स्तर को जल संवर्द्धन, जल सम्भरण आदि के द्वारा बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए रिचार्ज शाफ्ट रिचार्ज कूप, हार्वेस्टिंग टैंक आदि का निर्माण कार्य कराया जाना अति आवश्यक है। एक रिचार्ज शाफ्ट द्वारा एक वर्ष बरसात का मौसम में एक हेक्टेयर क्षेत्रफल वर्षा के जल को संगृहीत कर 52.20 लाख ली0 जल रिचार्ज करता है। इस प्रकार कई रिचार्ज शाफ्ट का निर्माण करके भू-जल स्तर को बढ़ाया जायेगा। वर्ष 2023-24 में निर्मित रिचार्ज शाफ्ट नाबार्ड के अर्न्तगत (विकास खण्ड काशीपुर-27 एवं बाजपुर-121) 148 रिचार्ज शाफ्ट का निर्माण कार्य कर 208 लाख का व्यय किया गया। जनपद में 148 रिचार्ज शाफ्ट द्वारा एक वर्ष में बरसात के मौसम में वर्षा के जल को संग्रह कर लगभग 6000 लाख लीटर प्रति हेक्टयर जल रिचार्ज किया जायेगा।नार्बाड के RIDF योजना के अन्तर्गत (विकास खण्ड काशीपुर-4 एवं बाजपुर-5) 09 वियर का जीर्णोद्धार किया गया है, जिससे सिंचाई पुनर्स्थापित कर 434.85 है0 क्षमता बढ़ायी गयी है। उन्होंने बताया कि ऐसे स्थान जहॉ पर प्राकृतिक बारहमासी स्थायी स्रोत हैं उनका पानी रोक कर तथा उसका स्तर ऊॅचा करने से अधिक मात्रा में खेतों की सिंचाई सम्भव हो जाती है परन्तु स्थायी रूप से उसका स्तर ऊॅचा करने पर ऊपर के खेतों के लिए बरसात में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इससे निपटने के लिए गेटेड स्ट्रक्चर का निर्माण किया जाता है। यह योजना काफी लाभप्रद सिद्ध हुई है। यह कार्य भी लघु सिंचाई द्वारा भी किया जा रहा है।
- Avtar Singh Bisht
- April 23, 2024
- 0