जिन्दगी जिंदाबाद समिति के द्वारा रुद्रपुर सिटी क्लब में 21 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ ।


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर
सभी 21 जोड़ो को दान स्वरूपह ग्रह्ति का पूरा सामान जिसमें कुर्सी ,मेज ,रजाई गद्दे, बेड ,अलमारी, ड्रेसिंग टेबल ,आदि कई अन्य सामान देकर नव विवाहित जोड़ों को विवाह के उपरांत विदा किया ।विदाई समारोह में जिंदगी जिंदाबाद के प्रमुख करमजीत चाना में नम आंखों से सभी नव विवाहित जोड़ों को विदा किया। विवाह समारोह में समाजसेवी राजनीतिक व्यक्तियों का भी जमावड़ा लग रहा ।वहां पहुंचने वाले सभी अतिथियों का जिंदगी जिंदाबाद समिति के द्वारा मोमेंटो एवं साल उड़ाकर सम्मानित किया । विवाह समारोह में शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में भोजन की संपूर्ण व्यवस्था भी की गई थी। विवाह समारोह में नव विवाहित जोड़ों के साथ बहुत बड़ी संख्या में घराती व बारातियों का भी जमावड़ा लगा रहा है । कार्यक्रम विवाह समारोह में पहुंचे सभी लोगों ने एक स्वर में जिंदगी जिंदाबाद समिति के सभी पदाधिकारी सदस्यों की प्रशंसा की।

