टी म इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेल रही है। बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा को सौंपी गई है।

Spread the love

इसके अलावा भी आज टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो या तो कप्तानी कर चुके हैं या फिर टीम की कप्तानी करने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। मगर इनमें से एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान और पूर्व कप्तान बिना किसी हिचकिचाहट के खेलते हुए दिखाई देते हैं और आगामी समय में भी ये चीज देखने को मिल सकती है।

Team India के इस खिलाड़ी के अंडर खेल रहे हैं 4 कप्तान

टीम इंडिया (Team India) के लिए कप्तानी करना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है मगर हर एक खिलाड़ी को कप्तानी का मौका नहीं दिया जाता है। लेकिन आईपीएल लीग में एक खिलाड़ी टीम इंडिया के 4 कप्तानों को निर्देश देता हुआ दिखाई देगा। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के ऑलराउडर हार्दिक पंड्या हैं। हार्दिक पंड्या आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं और इन्होंने पिछले सत्र में भी टीम की कमान अपने मजबूत हाथों में संभाली थी।

Team India के इन कप्तानों को लीड करेंगे हार्दिक पंड्या

मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट के द्वारा हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है और इनकी कप्तानी में दिग्गज खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टी20 क्रिकेट के पूर्व कप्तान और मौजूदा टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा खेलते हुए दिखाई देंगे, इनके साथ ही टेस्ट और टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कमान संभाल चुके जसप्रीत बुमराह भी मुंबई के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। इन दोनों ही खिलाड़ियों के अलावा टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे और हाल ही में खेले गए एमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले तिलक वर्मा भी स्क्वाड का हिस्सा हैं।


Spread the love