
रुद्रपुर की प्रतिष्ठित ओमेक्स कॉलोनी बीते दिनों एक विशेष सांस्कृतिक आयोजन की साक्षी बनी, जब श्रीमती इशू डांगी व भारत डांगी के सुपुत्र धैर्य डांगी का जनेऊ संस्कार पूरी कुमाऊंनी रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन न केवल एक धार्मिक संस्कार था, बल्कि एक सांस्कृतिक उत्सव बन गया जिसमें डांगी परिवार, नाते-रिश्तेदार, पड़ोसी और गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।कुमाऊंनी परंपराओं की अनुपम झलक
17 मई से 19 मई 2025 तक
आयोजित इस जनेऊ संस्कार कार्यक्रम में कुमाऊंनी परंपराओं की जीवंत झलक देखने को मिली। पहले दिन हल्दी की रस्म के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें धैर्य को हल्दी लगाई गई और घर के आंगन में मंगल गीतों की गूंज सुनाई दी। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कुमाऊंनी लोकगीत गाते हुए आनंदमय वातावरण बना दिया।
मेहंदी व सुवल पठाई की रसम
दूसरे दिन मेहंदी की रसम निभाई गई, जिसमें धैर्य की बहन प्रगति डांगी ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। प्रगति की उपस्थिति और सहभागिता ने आयोजन में चार चांद लगा दिए।कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं धैर्य की बहन प्रगति डांगी, जो समारोह के हर चरण में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए सभी अतिथियों का स्वागत करती दिखीं। उन्होंने पारंपरिक परिधानों में अपनी उपस्थिति से समस्त आयोजन को गरिमामयी बना दिया। सुवल पठाई की रसम में पारंपरिक पकवान तैयार किए गए ।ओमेक्स सिटी में दांगी परिवार द्वारा आयोजित जनेऊ संस्कार कार्यक्रम में सामाजिक एवं राजनीतिक गरिमा का संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में किच्छा के विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बहेड़ तथा गदरपुर विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने पहुंचकर परिवार को शुभाशीष प्रदान किया। जनेऊ संस्कार के उपरांत आयोजित भव्य भोज में दोनों जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता कर परिजनों एवं आगंतुकों से सौहार्दपूर्ण भेंट की।
संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)


