श्रा वण मास से कृष्ण प7 की एकादशी तिथि पर कामिका एकादशी मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की 20 जुलाई को दोपहर 12:12 मिनट पर शुरू होगी. वहीं, इस तिथि का समापन 21 जुलाई को सुबह 9:38 मिनट पर होगा.

Spread the love

ऐसे में कामिका एकादशी का व्रत 21 जुलाई 2025, सोमवार को किया जाएगा. धर्म शास्त्रों और पुराणों में दान की महिमा का वर्णन किया गया है.

ऐसा माना जाता है कि दान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और जाने-अनजाने में किए गए पापों से छुटकारा भी मिल जाता है. इस दिन दान करना सबसे शुभ माना जाता है. अगर आप कामिका एकादशी पर तीन चीजों का दान कर सकते हैं, तो आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है और धन की प्राप्ति हो सकती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कामिका एकादशी पर क्या दान करना चाहिए.

अन्न का दान

हिंदू धर्म में अन्न दान सर्वश्रेष्ठ दान माना गया है. ऐसे में कामिका एकादशी पर अन्न का दान करना आपके अत्यंत पुण्यदायक हो सकता है. कामिका एकादशी के दिन चावल, गेहूं, दाल, खीर आदि का दान करने से भगवान विष्णु की असीम कृपा प्राप्त होती है और जीवन में खुशहाली आती है.

तिल का दान

कामिका एकादशी के दिन तिल का दान विशेष महत्वपूर्ण माना गया है. कामिका एकादशी पर काले या सफेद तिल का दान करने से पितरों की आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है और उनका आशीर्वाद मिलता है. साथ ही, इससे सभी पापों का नाश होता है और व्यक्ति को लाभ मिलता है.

पीले कपड़ों का दान

भगवान विष्णु को पीला रंग प्रिय बहुत है, इसलिए कामिका एकादशी पर जरूरतमंद लोगों को पीले कपड़ों दान करना जरूर करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि पीले कपड़ों का दान करने से श्री हरि विष्णु जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाते हैं और सुख-शांति का आशीर्वाद देते हैं.


Spread the love