
बताया जा रहा है कि यह हमला बीते सप्ताह हुआ और इसे कुख्यात रोहित गोदारा गैंग ने अंजाम देने का दावा किया है। गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह कार्रवाई उनके विरोधियों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से की गई थी।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
हमले के दौरान गोलीबारी में हैरी बॉक्सर का एक साथी मौके पर ही मारा गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती है। स्थानीय अमेरिकी एजेंसियां इस हमले की जांच कर रही हैं, वहीं भारतीय खुफिया एजेंसियां भी इन गिरोहों के वैश्विक नेटवर्क पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। गैंगवार के पीछे की रंजिश लंबे समय से जारी बताई जा रही है।
हैरी बॉक्सर वह नाम है जिसने कुछ महीने पहले कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी। उसने उस घटना के बाद एक ऑडियो संदेश जारी कर बॉलीवुड के कई कलाकारों को धमकी भी दी थी, जिसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वांछित अपराधी के रूप में चिन्हित हुआ।
रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर दी चेतावनी
रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में साफ चेतावनी दी कि उनके दुश्मनों को “दुनिया के किसी भी कोने में छिपकर भी राहत नहीं मिलेगी।” संदेश में उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के नाम लेकर तीखी भाषा का प्रयोग किया और कहा कि उनके विरोधी चाहे जहां हों, उन्हें उनके कर्मों का परिणाम भुगतना पड़ेगा।
फिलहाल, कैलिफोर्निया पुलिस और एफबीआई इस हमले में शामिल लोगों की पहचान और साजिश का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। यह घटना उस तेजी से फैलते गैंग नेटवर्क की ओर इशारा करती है जो भारत से निकलकर कनाडा, अमेरिका और यूरोप तक अपनी जड़ें फैला चुका है, जिससे अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और गहरी हो गई है। आपको बता दें कि हैरी बॉक्सर वही गैंगस्टर है जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से देश-विदेश में हुए हमलों की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर लेता रहा है। उसका नाम कई गैंगवार से जुड़ा हुआ है और वह खुद को लॉरेंस का करीबी मानता है।


